Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने जब सेट पर किसी से दो दिन तक नहीं की थी बात, को-स्टार ने समझ लिया था एरोगेंट
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के किरदार में खुदको पूरा ढाल लिया था. उनकी को-स्टार ने बताया कि सेट पर शुरुआत में उन्होंने दो दिन किसी से बात नहीं की थी.
Pushpa 2: पुष्पा 2 के साथ अल्लू अर्जुन हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पुष्पा 2 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और आगे भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ काम करने वाले को-स्टार से उनके बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन अपने किरदार में इतना घुस गए थे कि उन्होंने दो दिन तक सेट पर किसी से बात नहीं की थी.
अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 में काम कर चुकी आंचल मुंजल ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में अल्लू अर्जुन के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की.
दो दिन तक नहीं की किसी से बात
आंचल ने बताया- पहले दो दिन मैं सोच रही थी कि वो एरोगेंट हैं इस वजह से किसी से बात नहीं करते हैं लेकिन जल्द ही वो सबसे घुल मिल गए. वो बहुत हंबल हैं और मुझे एहसास हुआ कि वो किसी से इसलिए बात नहीं कर रहे थे क्योंकि वो कैरेक्टर में थे और वो सेट पर थे. उनका समर्पण वास्तव में कुछ और ही है क्योंकि आप अल्लू अर्जुन को नहीं देखते हैं; आप केवल पुष्पा को देखते हैं.
जब आंचल से पूछा गया कि उन्होंने पुष्पा 2 के लिए हां क्यों कहा तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता पुष्पा जैसी फिल्म को हां कहने के लिए किसी वजह की जरुरत है. दुनिया को पता है ये बड़ी फ्रेंचाइजी है. इसका हिस्सा बनना गर्व की बात है.
काटे गए सीन्स
आंचल ने आगे कहा- हालांकि फिल्म की लेंथ की वजह से उनके कुछ सीन कट कर दिए गए थे. आंचल ने कहा- दुर्भाग्य से, लोग मुझे उन सीन्स में नहीं देख पाए क्योंकि उन्हें शूट करना काफी मजेदार था. आंचल ने कहा- ईमानदारी से, मैंने इसे आते हुए देखा क्योंकि जब हम शूटिंग कर रहे थे, मुझे याद है कि सुकुमार सर कह रहे थे कि फिल्म अपेक्षा से अधिक लंबी चल रही है. अगर ऐसा हुआ तो मैं तैयार थी.
ये भी पढ़ें: 'पैसा और पावर सच को कुछ दिन के लिए छिपा सकते हैं लेकिन', सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने फिर रूपाली गांगुली पर साधा निशाना