Pushpa 2: रिलीज से पहले ही हुई अल्लू अर्जुन की चांदी, फिल्म ने कमा लिए 900 करोड़
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म को इतना पसंद किया गया था कि लोग इसके फैन हो गए थे और तभी से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगे थे. पुष्पा 2 का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है और ये फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. पुष्पा 2 इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है. पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. आइए आपको फिल्म के रिलीज से पहले आए नए अपडेट के बारे में बताते हैं.
पुष्पा का पहला पार्ट साल 2021 में आया था. जब से फिल्म का दूसरा पार्ट अनाउंस हुआ था तब से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म ने रिलीज से पहले डिजिटल राइट्स से ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया है.
इतने में बिके ओटीटी राइट्स
रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने ओटीटी राइट्स और सैटलाइट राइट्स से 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म के डिजिटल राइट्स को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म बहुत तगड़ा बिजनेस करने वाली है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 650 करोड़ में बिक गए हैं.
#Pushpa2TheRule pic.twitter.com/D5LOCxbsAB
— Allu Arjun (@alluarjun) October 17, 2024
इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 के राइट्स खरीदे हैं. नेटफ्लिक्स ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में फिल्म के राइट्स 270 करोड़ में खरीदे हैं. पुष्पा 2 के राइट्स सबसे ज्यादा में बिके हैं. पुष्पा के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने 50 करोड़ में खरीदे थे.
बता दें पुष्पा 2 पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी मगर मेकर्स ने इसे फिर पोस्टपोन करके दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज करने का फैसला लिया था. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.
ये भी पढ़ें: पति धर्मेंद्र की तरह स्क्रीन पर लिप किस करने के लिए तैयार हैं हेमा मालिनी, कही थी ये बात