पुष्पा 2 के डायरेक्ट ने की तारीफ तो छलक गए अल्लू अर्जुन के आंसू, वीडियो हुआ वायरल
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिक मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में अल्लू अर्जुन इमोशनल हो गए.
Allu Arjun Gets Emotional: तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का बहुत तगड़ा बज है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का हाल ही हैदराबाद में प्रमोशनल इवेंट हुआ था. जहां पर अल्लू अर्जुन इमोशनल हो गए. उनका इमोशनल होता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब डायरेक्टर सुकुमार ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की तो वो अपने आंसू नहीं रोक पाए.
अल्लू अर्जुन के बारे में बात करते हुए सुकुमार ने कहा- 'एक बात तो तय है: मेरी जर्नी आर्या से शुरू हुई. मैंने बनी को सालों से कड़ी मेहनत करते और बढ़ते देखा है, उसे करीब से देखा है. अगर पुष्पा आज जो है, तो यह अल्लू अर्जुन के लिए मेरे प्यार की वजह से है. वह छोटे-छोटे एक्सप्रेशन्स के लिए भी लड़ता है, और वह मेरी एनर्जी है. मैंने यह फिल्म तुम्हारे लिए बनाई है, अल्लू अर्जुन.'
"మా ఇద్దరి బొండింగ్ అనేది 'Exchange Of Energy'. డార్లింగ్ ఈ సినీమా నీ కోసం తియ్యడం తప్ప ఇంకేం లేదు!" #Sukumar about #AlluArjun pic.twitter.com/fblLkPNZdH
— Rajesh Manne (@rajeshmanne1) December 2, 2024
अल्लू अर्जुन हुए इमोशनल
सुकुमार ने आगे कहा- 'जब मैंने पहली बार आपको अप्रोच किया था, तो मेरे पास पूरी कहानी नहीं थी, सिर्फ़ दो लाइन थीं. आपके डेडिकेशन ने मुझे विश्वास दिलाया कि हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं. यह आपके लिए है, अल्लू अर्जुन. फैंस को एड्रेस करते हुए, मैं पुष्पा 3 के बारे में कहना चाहता हूं, मैंने पुष्पा 2 के लिए आपके हीरो को परेशान किया, और अगर वह मुझे और तीन साल दे सकते हैं, तो मैं इसे बनाऊंगा.' सुकुमार की बात सुनकर अल्लू अर्जुन इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक गए. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
पुष्पा 2 की बात करें तो ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से तगड़ी कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद फिल्मों में काम करेंगी Sobhita Dhulipala? नागा चैतन्य बोले- हर तेलुगू परिवार की तरह..