Allu Arjun Stampede Case: ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया. उन्हें मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 14 दिनों की जेल हुई. इसी बीच फिल्म में एक्टर की पत्नी का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना भी उनके सपोर्ट में उतरी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.


अल्लू की गिरफ्तारी के बाद इमोशनल हुईं रश्मिका


दरअसल रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन के लिए सोशल मीडिया पर अपना सपोर्ट दिखाया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘जो देख रही हूं. उसपर विश्वास नहीं हो रहा है. जो हादसा हुआ था वो यकीनन दुखद है. लेकिन ये देखना और भी दुख दे रहा है कि कैसे एक इंसान पर सारा दोष डाल दिया गया है. ये हालात भी दिल तोड़ देने वाले हैं...’ रश्मिका की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.




हैदराबाद से अल्लू अर्जुन को किया गया गिरफ्तार


बता दें कि अल्लू अर्जुन को पुलिस ने आज यानि शुक्रवार की सुबह हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उस वक्त एक्टर अपना नाश्ता कर रहे थे. इस दौरान उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी भी उनके साथ नजर आई. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसपर उनके फैंस काफी नाराजगी जता रहे हैं.


पुष्पा 2’ में अल्लू की पत्नी बनी हैं रश्मिका


बता दें कि ‘पुष्पा 2’ इसी महीने यानि 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना भी थी. जिन्होंने उनकी पत्नी का रोल निभाया था. वहीं फहाद फासिल फिल्म में पुलिस ऑफिसर बने थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी. अभी तक ये करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है.


 ये भी पढ़ें-


‘मैं केस वापस लेने को तैयार हूं', अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद मृतक महिला के पति ने दिया बड़ा बयान