Pushpa 2: फैंस के साथ हैदराबाद में फिल्म देखेंगे अल्लू अर्जुन, होगा स्पेशल प्रीमियर
Pushpa 2 Special Premiere: अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 का स्पेशल प्रीमियर हैदराबाद में फैंस के साथ देखने वाले हैं. इससे उनके फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
Pushpa 2 Special Premiere: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 धमाल मचाने के लिए तैयार है. ये फिल्म सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में छाने के लिए तैयार है. पुष्पा 2 वैसे तो 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है मगर मेकर्स ने फैंस को साउथ में एक खास तोहफा दे दिया है. उन्होंने 4 दिसंबर को पुष्पा 2 का स्पेशल प्रीमियर रखा है. इस पर सोने पर सुहागा उन लोगों के लिए है जिनके साथ अल्लू अर्जुन फिल्म देखने वाले हैं.
पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग से ही शानदार कमाई कर ली है ये फिल्म पहले दिन अब कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी तैयार है. पुष्पा द रूल अब सिनेमाघरों में रूल करने के लिए तैयार हो गई है. सोशल मीडिया पर आंध्रा बॉक्स ऑफिस ने अल्लू अर्जुन के फिल्म देखने का ऐलान किया है.
फैंस के साथ फिल्म देखेंगे अल्लू अर्जुन
आंध्रा बॉक्स ऑफिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर अल्लू अर्जुन के फैंस के साथ फिल्म देखने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा-अल्लू अर्जुन आज रात 9:30 बजे हैदराबाद के संध्या 70 मिमी में सभी फैंस के साथ #Pushpa2TheRule का स्पेशल प्रीमियर देखेंगे!
#AlluArjun to watch the Special Premiere of #Pushpa2TheRule Today 9:30 PM with all the fans at Sandhya 70mm, Hyderabad! pic.twitter.com/UNDG8Gjgv4
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) December 4, 2024
पुष्पा 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा 2 पहले दिन वर्ल्डवाइड 125 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है. ये नंबर अभी और बढ़ने वाले हैं.
पुष्पा के पार्ट वन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ये साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. पुष्पा 2 की बात करें तो इसके गानों और ट्रेलर को ऑडियन्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, श्रीलीला और प्रकाश राज अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.