Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ रचेगी इतिहास! पहले ही दिन तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, इतने करोड़ से कर सकती है महाबंपर ओपनिंग!
Pushpa 2: पहले रूमर्स फैले हुए थे कि ‘पुष्पा 2’ अलगे साल रिलीजो होगी. हालांकि मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन स्टार ब्लॉकबस्ट फिल्म ‘पुष्पा’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2’ मच अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. इस मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और दावे किए जा रहे हैं कि ये इंडियन बॉक्स ऑफिस सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे से लेकर लाइफटाइम कलेक्शन तक, ‘पुष्पा 2’ हर रिकॉर्ड का धाराशाई कर सकती है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
कब रिलीज हो रही है ‘पुष्पा 2’?
दरअस मेकर्स फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए लगातार नई स्ट्रैटजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं दशहरा के त्योहार के मौके पर मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्ट जारी किया था. नए पोस्टर के साथ, मेकर्स ने ये अपडेट भी दिया था कि फिल्म ट्रैक पर है और 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसी के साथ मेकर्स ने उन सभी अफवाहों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
We intend to give you the best 🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) June 17, 2024
The wait increases for a memorable experience on the big screens.#Pushpa2TheRule Grand release worldwide on 6th DECEMBER 2024 💥💥
His rule will be phenomenal. His rule will be unprecedented ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku… pic.twitter.com/EKMNaYOU5e
‘पुष्पा 2’ के तय डेट से एक दिन पहले रिलीज होने के हैं रूमर्स
हालांकि अब तारीख फाइनल होती दिख रही है, लेकिन कुछ अफवाहें ये भी फैली हुई हैं कि फिल्म के मेकर्स पुष्पा 2 को एक्चुअल रिलीज से एक दिन पहले रिलीज कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गुरुवार 5 दिसंबर को आ सकती है. इस तरह फिल्म को चार दिनों का एक्सटेंडेड वीकेंड मिलेगा. हालांकि, ये क्लियर नहीं है कि ये फुल फ्लैज्ड रिलीज होगी या 5 दिसंबर को इसका पेड प्रीव्यू किया जाएगा
हालांकि मेकर्स ने फिल्म के 5 दिसंबर को रिलीज करने के बार में कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
ओपनिंग डे पर 175 करोड़ की कमाई कर सकती है ‘पुष्पा 2’!
वहीं अगर ‘पुष्पा 2’ का पेड प्रीव्यू होता है को तो फिल्म के पास बंपर 175 करोड़ की ओपनिंग करने का मौका होगा. पूरे देश में ऑन-ग्राउंड क्रेज़ और एक्साइटमेंट के बीच ये फिल्म अकेले पेड प्रीव्यू के जरिये 15 करोड़ या उससे भी ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. वहीं तय तारीख के दिन (6 दिसंबर) को, फिल्म अकेले तेलुगु राज्यों और हिंदी बेल्ट से 140 करोड़ की कमाई करने की क्षमता रखती है. इससे इसका कलेक्शन (पेड प्रीव्यू और तय तारीख पर हुई कमाई) 155 करोड़ या उससे ज्यादा होगा. बाकी के 15 या 20 करोड़ ये साउथ राज्यों से आसानी से कमा सकती है,
इसलिए, अगर पेड प्रीव्यू आयोजित किए जाते हैं, तो पुष्पा 2 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिन में 175 करोड़ की कमाई दर्ज करने का मौका मिल सकता है जो वाकई ऐताहिसाक होगा. अब तक, आरआरआर 134 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है.
ये भी पढ़ें:-बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद Salman Khan की बढ़ी सुरक्षा, एक्टर की फैमिली ने लिया ये फैसला