Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ से सिनेमाघरों में दस्तक दी है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी और सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटा दी. ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन सॉलिड ओपनिंग की और अब तक की हाईएस्ट ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से खाता खोला है?
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस को हिला डाला. वैसे फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर, ट्रेलर और गानों ने दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल को पीक पर पहुंचा दिया था जिसका सबूत एडवांस बुकिंग में देखने को मिला. दरअसल फिल्म की पहले दिन के लिए प्री टिकट सेल भी बंपर हुई थी. और जैसे ही इस एक्शन थ्रिलर ने सिनेमाघरों में दस्तक दी वैसे ही इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी-लंबी लाइन लग गई.
सुबह से रात तक के शो हाउसफुल देखे गए और थिएटर्स में हर सीन पर लोग कभी सीटी तो कभी तालियां बजाते नजर आए. ‘पुष्पा 2’ के लिए दर्शकों में जो दिवानगी देखने को मिली है शायद ही किसी फिल्म के लिए देखी गई हो. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ पर रिलीज के पहले दिन नोटों की ऐसी बरसात हुई कि इसमें हर फिल्म के रिकॉर्ड बह गए. वहीं अब ‘पुष्पा 2’ के ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने बुधवार को तेलुगु भाषा में 10.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- वहीं इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को सभी भाषाओं को मिलाकर 165 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इनमें तेलुगु में फिल्म ने सबसे ज्यादा 85 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़, तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ पुष्पा 2 ने पहले दिन 175.1 करोड़ की कमाई की है. (इनमें फिल्म का तेलगु पेड प्रीव्यू का डाटा भी शामिल हैः.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है.
.‘पुष्पा 2’ बनी हाईएस्ट ओपनर
‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख खान की पठान (57 करोड़) और जवान (75 करोड़) से लेकर प्रभास की कल्कि 2898 एडी (95 करोड़), यश की केजीएफ 2 (116 करोड़) , रणबीर कपूर की एनिमल (63.80), जूनियर एनटीआर और रामचरण की आरआरआर (163 करोड़), बाहुबली 2(121 करोड़) सहित सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटा दी है और इसी के साथ ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है.
वीकेंड पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. वहीं वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. उम्मीद है कि ये फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और एक और नया बेंचमार्च सेट कर देगी.
ये भी पढ़ें: बिकिनी पहन एक्ट्रेस ने मचा दी इंटरनेट पर तबाही, हर तस्वीर में फ्लॉन्ट किया फिगर