Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का आज दूसरा वीकेंड शुरू हो गया है.

पहले वीक में सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने सभी भारतीय भाषाओं में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसमें पेड प्रीव्यू से हुई 10.65 करोड़ रुपये की कमाई भी शामिल है. तो वहीं 9वें दिन यानी कल फिल्म की कमाई 36.4 करोड़ रही. फिल्म की कमाई से जुड़े 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना टोटल कलेक्शन कर लिया है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने आज 10:40 बजे तक 60.3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म की हर दिन की कमाई से जुड़ा डेटा और टोटल कलेक्शन आप नीचे देख सकते हैं.

दिन कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 55.74
टोटल 822.5

टूट गया RRR के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने जवान, पठान, कल्कि 2898 एडी जैसी तमाम फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन पहले ही चकनाचूर कर दिए थे. अब फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन ही बाहबुली बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है.

रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर स्टारर साल 2022 में आई 'आरआरआर' ने 782.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इस फिल्म के रिकॉर्ड को टच करते हुए आगे निकल चुकी है.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बीच बढ़ी पुष्पा 2 की कमाई

अल्लू अर्जुन की संध्या थिएटर भगदड़ मामले में कल गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद उन्हें लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया जिसके बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी.

हालांकि, जेल प्रशासन ने तकनीकी वजहों का हवाला देकर उन्हें कल रिहा नहीं किया था. एक्टर को आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे के बाद रिहा कर दिया गया है. ऐसे टाइम पर पुष्पा 2 की कमाई में कोई कमी नहीं आई, बल्कि 9वें दिन की कमाई 8वें दिन की कमाई के आसपास ही रही.

पुष्पा 2 के बारे में

पुष्पा 2 को सुकुमार ने निर्देशित किया है. उन्होंने ही इसके पहले पार्ट पुष्पा द राइज को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम रोल में हैं.

और पढ़ें: Year Ender 2024: महाफ्लॉप्स के बीच Akshay Kumar ने बनाई रणनीति, अब सिर्फ 'ब्लॉकबस्टर' आएंगी, स्टारडम रहेगा बरकरार!