Pushpa 2 Box Office Collection Day 11: 'पुष्पा 2' ने 11वें दिन तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड भी खतरे में, जानें टोटल कमाई
Pushpa 2 Box Office Collection Day 11: पुष्पा 2 ने आज एक और बड़ा रिकॉर्ड ब्रेक किया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले अल्लू अर्जुन ने केजीएफ 2 का रिकॉर्ड ब्रेक किया है साथ ही नया रिकॉर्ड बनाया है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 11: डायरेक्टर सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से लेकर अब तक फिल्म हर दिन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है.
अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 को रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने जहां रिलीज से एक दिन पहले पेड प्रिव्यू से 10.65 करोड़ रुपये की कमाई की, तो वहीं पहले दिन सभी भारतीय भाषाओं में मिलाकर 164.25 करोड़ रुपये की ऑलटाइम हाई ओपनिंग भी ली.
अब फिल्म की कमाई से जुड़े 11वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
View this post on Instagram
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके बाद दूसरा वीकेंड शुरू होते ही फिल्म की कमाई में फिर से इजाफा हुआ है. यहां नीचे टेबल में आप फिल्म की कमाई से जुड़े हर दिन के आंंकड़े देख सकते हैं. साथ ही फिल्म की अभी तक की टोटल कमाई भी देख सकते हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, बल्कि 11 बजे तक अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक है. इनमें अभी फेरबदल हो सकता है.
दिन | कमाई ( करोड़ रुपये में) |
पहला दिन | 164.25 |
दूसरा दिन | 93.8 |
तीसरा दिन | 119.25 |
चौथा दिन | 141.05 |
पांचवां दिन | 64.45 |
छठवां दिन | 51.55 |
सातवां दिन | 43.35 |
आठवां दिन | 37.45 |
नौवां दिन | 36.4 |
दसवां दिन | 63.3 |
ग्यारहवां दिन | 75.00 |
टोटल | 900.5 |
आरआरआर के बाद केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड भी टूटा
पुष्पा 2 ने 10वें दिन साल 2022 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड ब्रेक किया. अब फिल्म ने आज इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. यश स्टारर केजीएफ 2 ने साल 2022 में 859.7 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसे अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पीछे छोड़ चुकी है.
बाहुबली 2 का लाइफटाइम कलेक्शन पार करने से अभी दूर है पुष्पा 2
बता दें कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की इस लिस्ट में नंबर 1 पर 2027 में आई प्रभास की फिल्म बाहुबली शामिल है, जिसने 1030.42 करोड़ रुपये की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी. फिल्म अभी इससे करीब 200 करोड़ की दूरी पर है. हालांकि, फिल्म की कमाई की स्पीड देखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द इस रिकॉर्ड को भी पार कर जाएगी.
और पढ़ें: Year Ender 2024: सलमान, शाहरुख खान या आमिर नहीं ये साल रहा इस खान के नाम!