Pushpa 2 Box Office Collection Day 11: अल्लू अर्जुन स्टारर लेटेस्ट रिलीज ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक नोटों से लद चुकी है और इसकी कमाई की रफ्तार में जरा भी कमी नहीं आ रही है. ये फिल्म अपनी लागत तो रिलीज के पांचवें दिन ही वसूल चुकी थी और अब ये बस मोटा मुनाफा ही कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 11वें दिन कितनी कमाई की है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसका क्रेज अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में तो धुआंधार कमाई की ही थी वहीं इस एक्शन थ्रिलर ने दूसरे वीकेंड पर भी गर्दा उड़ा दिया है. इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे शनिवार को भी ऑडियंस की सिनेमाघरों में कतारें लगी रहीं. वहीं दूसरे संडे को भी फिल्म को देखने के लिए खूब दर्शक पहुंचे और थिएटर में हाउसफुल के बोर्ड लगे नजर आए. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दूसरे वीकेंड पर भी छप्परफाड़ काई कर ली है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ की कमाई की है. वहीं 9वें दिन फिल्म ने 36.4 करोड़ की कमाई की, 10वें दि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कलेक्शन 63.3 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 75 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ के 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 900 करोड़ रुपये हो गया है.
- इसमें फिल्म ने रिलीज के 11दिनों में तेलुगु में 279.35 करोड़, हिंदी में 553.1 करोड़, तमिल में 48.1 करोड़, कन्नड़ में 6.55 करोड़ और मलयालम में 13.4 करोड़ की कमाई कर ली है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तोड़ा यश की केजीएफ 2 का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दूसरे वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में रिकॉर्ड 900.5 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ सुकुमार निर्देशित इस फिल्म ने यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के देश में लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को मात दे दी है. बता दें कि 'केजीएफ 2' का इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 859.7 करोड़ रुपये था. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
अब इसका अगला टारगेट 'बाहुबली 2' है. 'बाहुबली 2' ने देश में 1030.42 करोड़ का कारोबार किया था. उम्मीद है कि दूसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ये रिकॉर्ड भी आसानी से तोड़ देगी और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
ये भी पढ़ें:-अल्लू अर्जुन-शाहरुख खान की कमाई भूल जाइए, इस एक्टर ने एक फिल्म से जितने कमाए उतने में 3 'पुष्पा 2' बन जाएंगी