Pushpa 2 BO Day 12: दूसरे सोमवार को धीमी पड़ी पुष्पा 2 की रफ्तार, 12वें दिन के मॉर्निंग शो से कमाई हुई 2 करोड़
Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: पुष्पा 2 ने जबरदस्त कमाई से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि, सोमवार को पुष्पा की कमाई में थोड़ी कमी आई है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पुष्पा 2 ने KGF चैप्टर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन (859.7 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. हालांकि, अब खबरें हैं कि सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में कमी देखने को मिल सकती है.
12वें दिन कितना कमाएगी पुष्पा 2?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक तकरीबन 8.36 करोड़ का बिजनेस किया है. इसमें अभी शाम और रात के शोज का कलेक्शन एड नहीं है. रात तक फिल्म के कलेक्शन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. नाइट शोज से ज्यादा कमाई की उम्मीदें भी हैं.
मॉर्निंग शोज का कलेक्शन रहा इतना
12वें दिन के कलेक्शन के अभी तक ऑफिशियल आंकड़े रिलीज नहीं हुए हैं. लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि मॉर्निंग शोज का कलेक्शन काफी कम है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मॉर्निंग शोज ने सिर्फ 2.12 करोड़ का ही केलक्शन किया.
इस हिसाब से अभी तक टोटल फिल्म का कलेक्शन 908.36 करोड़ है.
फिल्म के सिर्फ हिंदी भाषा के कलेक्शन की बात करें तो दूसरे वीकेंड तक फिल्म का कलेक्शन 561.50 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं फिल्म ने महज 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 1292 करोड़ का कलेक्शन किया था.
View this post on Instagram
बता दें कि इस फिल्म को सुकुमार ने बनाया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. दोनों पति और पत्नी पुष्पा राज और श्रीवल्ली के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में फहाद फासिल अहम रोल में हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाइमलाइट लूट ली है. फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्टारडम फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की कहानी, एक्शन और एक्टिंग सभी कुछ काफी पसंद किया गया. अब फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा.
ये भी पढ़ें- New Year 2025: ये हैं न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट जगह, आपका भी नया साल बन जाएगा खास