Pushpa 2 Box Office Collection Day 15: साल 2021 में आई पुष्पा द राइज सुपरहिट हुई थी. उसके 3 साल बाद सेम टीम के साथ डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म का दूसरा पार्ट पुष्पा द रूल रिलीज किया. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और आते ही एक के बाद एक सभी बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए सचमुच में बॉक्स ऑफिस रूलर बन गई.

फिल्म को रिलीज हुए आज 15 दिन हो चुके हैं और फिल्म इंडिया की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है. अब सिर्फ एक फिल्म बची है जिसका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूटना बाकी है. और वो फिल्म है साल 2017 में आई प्रभास की बाहुबली 2.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म की कमाई से जुड़े 15वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने प्रीमियर के दिन 10.65 करोड़ कमाने के बाद हर दिन कितनी कमाई की है. ये आंकड़े सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक हैं और 8:05 बजे तक के हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है.

दिन कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवा दिन 12.6
टोटल 985.55

बाहुबली के रिकॉर्ड से कितनी पीछे पुष्पा 2?

एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने सैक्निल्क के मुताबिक, साल 2017 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे. अभी पुष्पा 2 को इस रिकॉर्ड को पार करने में कुछ और भी दिन का समय लग सकता है, लेकिन कमाई की स्पीड देखकर लग रहा है कि ऐसा हो जरूर जाएगा.

अगर बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूटता है तो पुष्पा 2 एक और नया रिकॉर्ड बना देगी. दरअसल इसके बाद पुष्पा 2 अब तक इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर आ जाएगी.

हिंदी में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बनी पुष्पा 2

पुष्पा 2 ने रिलीज के 14वें दिन 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया. फिल्म ने अब तक हिंदी में 607.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके साथ ही फिल्म हिंदी में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है.

बता दें कि इसके पहले हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म जवान के नाम पर था जिसने साल 2023 में 582.31 करोड़ रुपये का हिंदी वर्जन में कलेक्शन किया था.

पुष्पा 2 की स्टारकास्ट

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के रोल में लीड में है, जिनके अपोजिट श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना दिखी हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसके अलावा, मलयालम फिल्मों के स्टार फहाद फासिल भी फिल्म में अहम रोल में दिखे हैं.

और पढ़ें: गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा का एक्टिंग डेब्यू, 2025 में लवस्टोरी से मचाएंगे धमाल!