Pushpa 2 Box Office Collection Day 20: हल्की पड़ रही है 'पुष्पा' की फायर, इतनी कम हो गई है कमाई
Pushpa 2 Box Office Collection Day 20: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का बज अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. फिल्म की कमाई अब कम होती जा रही है. आइए आपको 20वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 20: अल्लू अर्जुन इस समय हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म पुष्पा 2 ने 20 दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब पुष्पा 2 की नजर दंगल के रिकॉर्ड पर है. अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो ज्यादा समय नहीं लगेगा इसका रिकॉर्ड तोड़ने में भी. हालांकि अब पुष्पा की फायर कम होती जा रही है. पुष्पा 2 की कमाई धीरे-धीरे कम हो रही है. फिल्म का 20वें दिन का कलेक्शन आ गया है जो काफी कम लग रहा है. वीक डे की वजह से भी पुष्पा 2 का कलेक्शन कम है. क्रिसमस के मौके पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
सुकुमार के डायरेक्शन में बनीं पुष्पा 2 का हल्ला दुनियाभर नें कटा है. इस फिल्म ने शानदार कमाई की है. पुष्पा 2 ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो अपने आप में एक बड़ी बात है. अभी भी पुष्पा 2 कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.
20वें दिन किया इतना कलेक्शन
पुष्पा 2 के 20वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 7.86 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये नंबर अभी अपडेट हो रहे हैं. ये नंबर रात तक बढ़ने वाले हैं. फाइनल डाटा सुबह ही अपडेट होता है. इतने कलेक्शन के बाद अभी पुष्पा 2 का कलेक्शन 1083.46 करोड़ हो गया है.
View this post on Instagram
तीसरे हफ्ते पुष्पा 2 की फायर कम रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 14.3 करोड़, शनिवार को 24.75 करोड़, रविवार को 32.95 करोड़ और सोमवार को 13 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये डाटा इंडिया का है. वर्ल्डवाइड की बात करें तो ये फिल्म 1600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
पुष्पा 2 जल्द ही इंडिया कलेक्शन से ही केजीएफ चैप्टर 2 के ग्लोबल कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी. अब पुष्पा 2 को ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. सारे ही स्टार्स की एक्टिंग शानदार है.
ये भी पढ़ें: Shyam Benegal Death: पंचतत्व में विलीन हुए श्याम बेनेगल, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया