Pushpa 2 Box Office Collection Day 20:‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर साबित कर दिया था कि ये सारी फिल्मों को धो देगी. हुआ भी यही बंपर ओपनिंग के बाद ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हर हफ्ते कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और देखते ही देखते ये देश की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 20वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 20वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की दमदार परफॉर्मेंस ने ऑडियंस का दिल छू लिया और इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी खूब ऑडियंस मिल रही है. हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है लेकिन ये अब भी 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रही है.
इन सबके बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे फ्राइडे फिल्म ने 14.3 करोड़ रुपये, तीसरे शनिवार 24.75 करोड़ रुपये, तीसरे रविवार 32.95 करोड़ रुपये और तीसरे सोमवार 13 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे मंगलवार यानी 20वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 20वें दिन 14.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ का 20 दिनों का कुल कलेक्शन अब 1089 करोड़ रुपये हो गया है.
- इसमें फिल्म ने रिलीज के 13 दिनों में तेलुगु में 312.05 करोड़, हिंदी में 701.65 करोड़, तमिल में 54.65 करोड़, कन्नड़ में 7.44 करोड़ और मलयालम में 14.06 करोड़ रुपये की कमाई की है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ का राज खत्म करेगी ‘बेबी जॉन’
‘पुष्पा 2: द रूल’ तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है. ये फिल्म अब एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है और ये 1100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. हालांकि अब सुकुमार निर्देशित इस फिल्म का राज खत्म करने के लिए वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ आ रही है. एटली निर्देशित इस फिल्म का भी काफी बज है. यानी अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ को बेबी जॉन से कड़ी चुनौती मिलने वाली है. देखने वाली बात होगी कि बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-Christmas Celebration: महेश भट्ट के घर छोटी सांता के साथ पहुंची आलिया भट्ट, रणबीर कपूर का भी दिखा स्वैग