Pushpa 2 Box Office Collection Day 21: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल अब भी बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ने आज 21वें दिन क्रिसमस डे के मौके पर फिर से बॉक्स ऑफिस पर नई उड़ान भरी है.

इस उड़ान के साथ ही फिल्म ने ऐसा आंकड़ा पार कर लिया है जिसे छूना अब किसी भी एक्टर और फिल्म के लिए वैसा ही होगा जैसा क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ब्रेक करना.

पुष्पा 2 की 21 वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 10:55 बजे तक कितनी कमाई की है और टोटल कितनी कमाई हो चुकी है. ये सारी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने रिलीज से एक दिन पहले पेड प्रिव्यू से 10.65 करोड़ कमाए. इसके बाद अगले 21 दिनों तक फिल्म ने हर रोज कितनी कमाई की, उसे देखने के लिए नीचे टेबल पर नजर डालें. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं, इनमें फेरबदल संभव है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवां दिन 17.65
सोलहवां दिन 14.3
सत्रहवां दिन 25
अठारवां दिन 32.95
उन्नीसवां दिन 13
बीसवां दिन 14.5
इक्कीसवां दिन 19.75
टोटल 1109.85

हाईएस्ट कमाई करने वाली पुष्पा 2 बनी 1100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म

पुष्पा 2 ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में बाहुबली 2 की नंबर 1 की जगह छीन ली है. बाहुबली 2 ने 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे. अब पुष्पा 2 ने 1100 करोड़ के ऊपर कमाई करके सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म भी बन चुकी है.

बेबी जॉन पर पुष्पा 2 भारी

ऐसा माना जा रहा था कि वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन के आने के बाद पुष्पा 2 की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. वरुण धवन की आज रिलीज हुई फिल्म पर अल्लू अर्जुन की 21 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म भारी पड़ती दिख रही है.

पुष्पा 2 के बारे में

पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इस फिल्म का तीसरी पार्ट भी बहुत जल्द देखने को मिल सकता है. फिल्म के आखिर में इसके बारे में हिंट भी दे दिया गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं.

और पढ़ें: भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, मदद के लिए बढ़ाया हाथ