Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर अपनी भारी सफलता के साथ 'पुष्पा 2' का फीवर लगातार बढ़ता जा रहा है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का देश ही नहीं पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. इसी के साथ इस फिल्म ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. इस फिल्म ने रिलीज के केवल 7 दिनों के भीतर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया था. तब से लेकर अब तक बस ये नए बेंचमार्क ही सेट कर रही है. वहीं मेकर्स ने अब बताया है कि पुष्पा 2 द रूल ने वर्ल्डवाइड  एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


‘पुष्पा 2: द रूल’ ने वर्ल्डवाइड कर डाला ये बड़ा कारनामा
‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.वहीं इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल इस फिल्म ने केवल 21 दिनों में, दुनिया भर में 1705 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये इतना बड़ा कलेक्शन हासिल करने वाली सबसे तेज़ भारतीय फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ की इस उपलब्धि को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मेकर्स ने पोस्ट में लिखा है, "2024 में भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 21 दिन में दुनियाभर में 1705 करोड़ की कमाई के साथ 1700 करोड़ का कलेक्शन करने वाली अब तक की सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है.”


 






‘पुष्पा 2’ ने अल्लू अर्जुन को बना दिया है देश का सबसे बड़ा स्टार
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, 'पुष्पा 2' ने अल्लू अर्जुन को भी देश का सबसे बड़ा स्टार बना लिया है. वहीं इस फिल्म ने अब आने वाली फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क भी सेट कर दिया है. इस फिल्म का ऑफिस पर दबदबा  दिखाता है कि इसे दुनियाभर में दर्शकों से कितना प्यार मिल रहा है. फैंस और क्रिटिक्स ने फिल्म की एंटरटेनिंग स्टोरी लाइन, एक्शन सीन और अल्लू अर्जुन द्वारा अपनी भूमिका में लाई गई ऊर्जा की सराहना की है. 


'पुष्पा 2: द रूल' स्टार कास्ट
बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल', सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा टी सीरीज के संगीत के साथ किया गया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी. 


ये भी पढ़ें:-Sikandar Teaser: पूर्व पीएम के निधन की वजह से टला सलमान खान की 'सिकंदर' का टीज़र, जानें- कब और किस समय होगा रिलीज