Pushpa 2 Box Office Collection Day 22: अल्लू अर्जुन की एक्शन पैक्ड सीक्वल, 'पुष्पा 2: द रूल', भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है.फिल्म ने रिलीज के तीन हफ्तों में सारे रिकॉर्ड तबाह कर दिए हैं और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने का खिताब अपने नाम कर लिया है. फिलहाल ये फिल्म अब रिलीज के चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है लेकिन इसका क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 22वें दिन कितना कारोबार किया है?
'पुष्पा 2' ने रिलीज के 22वें दिन कितना किया कलेक्शन?
ये 'पुष्पा 2: द रूल' ना झुकने के तैयार है ना रूकने को तैयार है. इस फिल्म ने देश और विदेश के बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार परफॉर्म किया है. बॉक्स ऑफिस पर हर दिन इस फिल्म पर नोटों की बरसात हो रही है.दिलचस्प बात ये है कि रिलीज के तीन हफ्तों में इसने बस डबल डिजिट में कमाई की है और सभी फिल्मो के रिकॉर्ड को धूल चटा दी है.
इस फिल्म ने इतना पहाड़ जैसा कलकेक्शन कर लिया है कि इसके रिकॉर्ड को तोड़ना अब आने वाली फिल्मों के बेहद मुश्किल होगा. इतना ही नहीं रिलीज के 21वें दिन क्रिसमस के मौके पर तो इसने 11 करोड़ के क्लब की भी शुरूआत कर दी. वहीं अब ये फिल्म चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है.
इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264 करोड़ का कारोबार किया.वहीं 16वें दिन फिल्मने 14.3 करोड़, 17वें दिन 24.75 करोड़, 18वें दिन 32.95 करोड़, 19वें दिन 13 करोड़, 20वें दिन 14.5 करोड़ और 21वें दिन 19.5 करोड़ की कमाई की हैं. अब इस फिल्म के रिलीज के चौथे गुरुवार यानी 22 वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के 22वें दिन 9.6 करोड़ की कमाई की है.
- 'पुष्पा 2: द रूल' के 22 दिनों का कुल कलेक्शन अब 1119.2 करोड़ रुपये हो गया है.
- इसमें फिल्म ने 22 दिनों में तेलुगु में 318.12 करोड़ रुपये, हिंदी में 723.9 करोड़ रुपये, तमिल में 55.6करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.5 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.08 करोड़ रुपये की कमाई की है.
'पुष्पा 2: द रूल' 12सौ करोड़ से कितनी है दूर?
'पुष्पा 2: द रूल' की कमाई में 22वें दिन गिरावट दर्ज की गई है फिर भी इसने 9.6 करोड की कमाई की है जो कि 22वें दिन के हिसाब से अच्छा कलेक्शन है. वहीं अब चौथे वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में फिर से तेजी आन की उम्मीद है.इसी के साथ ये फिल्म 12 सौ करोड़ के आंकड़े को छू सकती है.
ये भी पढ़ें:-बॉयफ्रेंड शिखर संग दिए पोज, तो कभी भाई अर्जुन के साथ की मस्ती, जाह्नवी कपूर ने यूं मनाया क्रिसमस का जश्न