Pushpa 2 Box Office Collection Day 26: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही कमाई में हर रोज नए रिकॉर्ड्स बनाए. लेकिन अब आज यानी 26वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दिख रही है.

फिल्म की कमाई से जुड़े 26वें दिन के शुरुआती आंकड़े तो यही कह रहे हैं कि अब फिल्म की कमाई घट चुकी है. हालांकि, सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. आज की कमाई से जुड़ा डेटा 10:35 बजे तक का है. फाइनल डेटा आने के बाद इसमें फेरबदल हो सकता है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद फिल्म की कमाई से जुड़ा हर दिन का आंकड़ा आप नीचे टेबल में देख सकते हैं.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25 (शनिवार)
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3 (शनिवार)
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवां दिन 17.65
सोलहवां दिन 14.3
सत्रहवां दिन 24.75 (शनिवार)
अठारवां दिन 32.95
उन्नीसवां दिन 13
बीसवां दिन 14.5
इक्कीसवां दिन 19.75
बाइसवां दिन 9.6
तेइसवां दिन 8.75
चौबीसवां दिन 12.5 (शनिवार)
पच्चीसवां दिन 16
छब्बीसवां दिन 6.65
टोटल 1163.65

पुष्पा 2 की कमाई में क्यों आई भारी गिरावट?

फिल्म की कमाई में चौथे वीक में ही दिखने लगी थी. लेकिन चौबीसवें और पच्चीसवें दिन फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का फायदा मिला और सिनेमाहॉल में ज्यादा ऑप्शन न होने की वजह से लोगों ने फिर से पुष्पा 2 की ओर रूख किया.

हालांकि, फिल्म को हॉलीवुड फिल्म मुफासा से टक्कर जरूर मिली. लेकिन बेबी जॉन की हालत वैसे भी खराब हो चुकी है तो वो फिल्म कंपटीशन से पहले ही बार हो चुकी है.

शनिवार और रविवार की छुट्टी में फिल्म की कमाई बढ़ी, लेकिन आज सोमवार है यानी लोगों के पास ऑफिस और दूसरे काम का प्रेशर होने की वजह से लोग थिएटर कम जा रहे हैं. इसके अलावा, फिल्म की रिलीज के 26 दिन हो भी चुके हैं जो एक लंबा समय होता है.

क्या पुष्पा 2 पार कर पाएगी 1200 करोड़ का आंकड़ा?

पुष्पा 2 ने 2017 की बाहुबली 2 से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म का ताज छीन लिया और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि फिल्म अब अगला माइलस्टोन 1200 करोड़ का आंकड़ा पार करके खड़ा करेगी.

लेकिन ये दूरी तय करने के लिए अभी फिल्म को करीब 40 करोड़ और कमाने हैं, जो मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि न्यू ईयर में फिल्म की ओर दर्शकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ सकती है और आगे कोई बड़ी फिल्म भी नहीं है.

पुष्पा 2 स्टारकास्ट और बजट

पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ मलयालम फिल्मों के स्टार फहाद फासिल भी हैं. फिल्म के प्रोडक्शन कॉस्ट की बात करें तो ये करीब 500 करोड़ है.

और पढ़ें: सलमान खान की 'सिकंदर' को मिले 'पुष्पा 2' से भी ज्यादा स्क्रीन, अब रिकॉर्ड बनना पक्का