Pushpa 2 Box Office Collection Day 30: ‘पुष्पा 2' की कमाई 30वें दिन घटी, फिर भी करोड़ों में किया कलेक्शन, इस रिकॉर्ड को बनाने से बस इतनी है दूर
Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2: द रूल' ऐसी आंधी बन चुकी है जो रूकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं और ये अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 30: टॉलीवुड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' ने अपनी रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर परफॉर्म किया है. इस एक्शन थ्रिलर को सिनेमाघरों में बवाल काटते हुए अब एक महीना पूरा हो गया है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टस से मस होने को तैयार नहीं है. हालांकि फिल्म की कमाई में अब गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन ये अब भी करोड़ों में ही कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल' ने अपनी रिलीज के 30वें दिन कितना कारोबार किया है?
‘पुष्पा: द रूल' ने 30वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘पुष्पा 2: द रूल' ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से तमाम रिकॉर्ड बनाए और कई तोड़े. ये मास एक्शन थ्रिलर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की सभी फिल्मों को धूल चटाकर देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इतनी उपलब्धियां अपने नाम करने के बावजूद ‘पुष्पा 2: द रूल' अब भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.
एक महीने पुरानी ये फिल्म नई रिलीज वरुण धवन की बेबी जॉन पर भी भारी पड़ी. बेबी जॉन को तो इसने घुटनों पर ला दिया है और ये फिल्म अब भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. यहां तक ‘पुष्पा 2: द रूल' पांचवें हफ्ते में एंट्री कर गई है लेकिन ये अब भी देश की ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 725.8 करोड़ की कमाई की थी.
- फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- तीसरे हफ्ते का कारोबार 129.5 करोड़ रुपये रहा था.
- ‘पुष्पा 2: द रूल' ने चौथे हफ्ते में 2.71 करोड़ की कमाई की.
- अब फिल्म की रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के 30वें दिन 3.85 करोड़ की कमाई की .
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल' का 30 दिनों का कुल कलेक्शन अब 1193.6 करोड़ रुपये हो गया है.
5वें वीकेंड पर ‘पुष्पा 2' कर सकती है 12सौ करोड़ का आंकड़ा पार
‘पुष्पा 2: द रूल' की कमाई में 30वें दिन भारी गिरावट दर्ज की गई हालांकि इसने अब भी करोड़ों में कारोबार किया है. उम्मीद है कि पांचवें वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में फिर तेजी देखने को मिलेगी और ये 1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं,
ये भी पढ़ें:-आमिर खान के बेटे जुनैद को मिला शाहरुख-सलमान का आशीर्वाद, सुपरस्टार्स ने 'लवयापा' के लिए ऐसे दी बधाई