Pushpa 2 Box Office Collection Day 31: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2, मारको, बेबी जॉन, मुफासा जैसी फिल्मों के थिएटर में होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अब भी सबसे अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने 30वें की कमाई के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली जवान, पठान, स्त्री 2, बाहुबली 2 और एनिमल जैसी फिल्मों को भी पीछे कर दिया.

5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म अब अपने पांचवें वीकेंड में एंट्री कर चुकी है और कल की कमाई देखकर लग रहा है कि फिल्म को आज फिर से छुट्टी का फायदा मिलेगा. फिल्म की कमाई से जुड़े आज के यानी 31वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने 4 दिसंबर को पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उसके बाद से अब तक हर दिन कमाई के आंकड़े और टोटल कलेक्शन आप नीचे टेबल में देख सकते हैं. कमाई के ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और 10:30 बजे तक के हैं. फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवां दिन 17.65
सोलहवां दिन 14.3
सत्रहवां दिन 24.75 (शनिवार)
अठारवां दिन 32.95
उन्नीसवां दिन 13
बीसवां दिन 14.5
इक्कीसवां दिन 19.75
बाइसवां दिन 9.6
तेइसवां दिन 8.75
चौबीसवां दिन 12.5
पच्चीसवां दिन 16
छब्बीसवां दिन 6.8
सत्ताइसवां दिन 7.7
अट्ठाइसवां दिन 13.25
उनत्तीसवां दिन 5
तीसवां दिन 3.75
इकत्तीसवां दिन 5.5
टोटल 1199

पुष्पा 2 आज होगी 1200 करोड़ पार?

पुष्पा 2 देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर पहुंच चुकी है. फिल्म ने ये जगह 2017 में आई प्रभास की बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये) को पीछे करके हासिल की है.

अब अल्लू अर्जुन के फैंस की निगाहें फिल्म के 1200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने पर टिकी हुई हैं. फिल्म जैसी कमाई कर रही है, उम्मीद है कि आज ही 1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी फिल्म के लिए आसान तो बिल्कुल भी नहीं होने वाला.

पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड कमाई

पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का 28 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1799 करोड़ रुपये बताया है. आज तक का फाइनल डेटा आने के बाद ये और बढ़ चुका होगा

पुष्पा 2 की स्टारकास्ट और बजट

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और मलयालम फिल्मों के स्टार आवेशम फेम फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का सीक्वल है और इसे करीब 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है.

और पढ़ें: राम गोपाल वर्मा जाह्नवी कपूर संग नहीं करना चाहते काम, बोले- 'मुझे मां श्रीदेवी पसंद थी बेटी नहीं...'