Pushpa 2 Box Office Collection Day 32: ये 'पुष्पा 2' क्या करके मानेगी... 32वें दिन फिर रच दिया इतिहास, 1200 करोड़ पार करने वाली बनी पहली फिल्म
Pushpa 2 Box Office Collection: 'पुष्पा 2' ने 32वें दिन फिर इतिहास रच दिया. दरअसल इसने पांचवें संडे ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ना अब आने वाली फिल्मों के लिए नाकों चने चबाने जैसा होगा.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 32: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में भौकाल मचा रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन ये अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के पांचवें वीकेंड पर भी इतिहास रच दिया है और ऐसा बेंचमार्च सेट कर दिया है जिसे पार करना अब आने वाली फिल्मों के लिए बड़ा मुश्किल होने वाला है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 32वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2’ ने 32वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ पिछले साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज का दिन है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस बीच तमाम फिल्में आई और चली गई मजाल है कि ‘पुष्पा 2’ का सिंहासन कोई हिला पाया हो. यहां तक कि वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज बेबी जॉन भी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के आगे फुस्स हो गई. दिलचस्प बात ये है कि ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पांचवें वीकेंड में भी धुआंधार कमाई की और एक बार फिर इतिहास रच दिया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘पुष्पा 2’ ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपये रहा.
- तीसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ का कारोबार 129.5 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ ने 69.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- वहीं 30वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ कमाए और 31वें दिन 5.5 करोड़ का कारोबार किया
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 32वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 32वें दिन 7.00 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ के 32 दिनों की कुल कमाई अब 1206 करोड़ रुपये हो गया है.
‘पुष्पा 2’ ने 32वें दिन रच दिया इतिहास
‘पुष्पा 2’ पहले ही देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वहीं 32वां दिन भी इस फिल्म के लिए ऐतिहासिक रहा. इंडियन सिनेमा के इतिहास में ‘पुष्पा 2’ ने इतनी बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है कि हर कोई हैरान है. ये फिल्म 1200 करोड़ी फिल्म बन गई है और ये इस क्लब को शुरू करने वाली भी पहली फिल्म है. अब देखने वाली बात होगी कि पांचवें हफ्ते में ये फिल्म और कितना कहर ढाती है.
ये भी पढ़ें:-Most Profitable Films of 2024: इस लिस्ट ने खोल दी बॉलीवुड की पोल, सिर्फ 2 हिंदी फिल्में बना पाईं अपनी जगह