Pushpa 2 Box Office Collection Day 33: पांचवें मंडे घटी ‘पुष्पा 2’ की कमाई, 33वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने पांचवें वीकेंड पर भी खूब कमाई की. वहीं पांचवें मंडे फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई फिर भी इसने करोड़ों में ही कमाई की.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 33: ‘पुष्पा 2’ साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने सभी फिल्मों को धूल चटाकर इतना बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे तोड़ना अब आने वाली फिल्मों के लिए बेहद मुश्किल होगा. ये फिल्म एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और करोड़ों में ही कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पांचवें मंडे यानी 33वें दिन कैसा परफॉर्म किया है?
‘पुष्पा 2’ ने 33वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस से टस से मस होने को तैयार नहीं है. दरअसल इस फिल्म की दीवानगी अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है और इसी के साथ ये फिल्म करोड़ों में ही कमाई कर रही है. रिलीज के 32वें दिन तो सुकुमार निर्देशित एक्शन थ्रिलर ने इतिहास रच दिया था और भारतीय सिनेमा के इतिहास में 12सौ करोड़ क्लब की शुरुआत कर दी थी.
इसी के साथ ये फिल्म 12 सौ करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है. वहीं 33वें दिन यानी पांचवें मंडे को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट भी दर्ज की गई बावजूद इसके अल्लू अर्जुन स्टारर ने करोड़ों में ही कमाई की है. इन सबके बीच फिल्म के भारत में अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
- भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की पहले हफ्ते की कमाई 725.8 करोड़ रुपये रही.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ का बिजनेस किया.
- तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 129.5 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ की कमाई 69.65 करोड़ रही.
- वहीं 30वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ कमाए, 31वें दिन 5.5 करोड़ और 32वें दिन 7.2 करोड़ की कमाई की.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 33वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 33वें दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की 33 दिनों की कुल कमाई अब 1208.7 करोड़ रुपये हो गई है.
‘पुष्पा 2’ एक और नया क्लब करेगी शुरू?
‘पुष्पा 2’ ने पांचवें वीकेंड पर भी धमाल मचा दिया और अच्छा खासा कलेक्शन किया. फिल्म की पांचवें मंडे की कमाई भी 2 करोड़ के ऊपर रही. वहीं फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये अभी रूकने के मूड में नहीं है. उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’ छठे वीकेंड तक 1250 करोड़ का आंकड़ा छू ले. हालांकि अब ये देखन वाली बात होगी कि फिल्म पांचवें हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें:-खूब सपने देखती हैं Alia Bhatt, एक्ट्रेस ने खुद को कहा 'ड्रीमर', तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखी ये खास बात