Pushpa 2 Box Office Collection Day 34: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बहुत पहले ही बन गई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करने के एक महीने बाद, सुकुमार निर्देशित फिल्म की कमाई की रफ्तार अब थोड़ी धीमी हो गई है. चलिए यहां जानते हैं 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के 34वें दिन कितना कलेक्शन किया था?


'पुष्पा 2: द रूल' ने 34वें दिन कितना किया कलेक्शन?
'पुष्पा 2: द रूल' ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से छप्परफाड़ कमाई कर रही है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. रिलीज के एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में भौकाल मचाए हुए है और दर्शकों की फर्स्ट चॉइस बनी हुई है. हालांकि पांचवें हफ्ते में फिल्म की कमाई में काफी गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है.



  • 'पुष्पा 2: द रूल' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ कमाए थे.

  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ का कारोबार किया था.

  • तीसरे हफ्ते में 'पुष्पा 2: द रूल' का कारोबार 129.5 करोड़ रुपये रहा था.

  • चौथे हफ्ते में 'पुष्पा 2: द रूल' ने 69.65 करोड़ का कारोबार किया था.

  • 30वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ कमाए, 31वें दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया, 32वें दिन 7.2 करोड़ का कारोबार किया.

  • 33वें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' ने 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • वहीं अब 'पुष्पा 2: द रूल' के 34वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' की 34 दिनों की कुल कमाई अब 1210.95 करोड़ रुपये हो गई है.


'पुष्पा 2' का खेल खत्म करेगी गेम चेंजर? 
'पुष्पा 2: द रूल' एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. रिलीज के 34 दिन बाद भी फिल्म करोड़ो में ही कमाई कर रही है. लेकिन अब 'पुष्पा 2: द रूल' के सिंहासन को हिलाने के लिए राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर आने वाली है. इस फिल्म का भी काफी बज है. उम्मीद की जा रही है कि गेम चेंजर रिलीज होने के बाद अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' का गेम खत्म कर सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि गेम चेंजर के आने के बाद  ये फिल्म कितनी कमाई करती है. 


ये भी पढ़ें:-न्यू ईयर वेकेशन मनाकर फुल स्वैग में पति-बेटों संग मुंबई लौटीं करीना कपूर, एयरपोर्ट पर जेह-तैमूर को संभालते दिखे डैडी सैफ