Pushpa 2 Box Office Collection Day 36: जब 'पुष्पा' की पहली इंस्टॉलमेंट आई, तो इसने  बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट उससे भी आगे निकला और 'पुष्पा 2' ने शुरुआती दिनों में ही ‘पुष्पा’ के रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी. ये फिल्म 'फायर नहीं, वाइल्डफायर साबित हुई है.' फिल्म रिलीज के पांच हफ्तों बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं 'पुष्पा 2' ने रिलीज के 36वें दिन कितना कारोबार किया है?


'पुष्पा 2' ने 36वें दिन कितनी की कमाई?
'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाते हुए 30 दिन से ज्यादा का समय हो गया है और ये अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. दिलचस्प बात ये है कि दिसंबर के एंड में, इस पैन इंडिया फिल्म को वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' और डिज्नी की एनिमेटेड एडवेंचर ड्रामा 'मुफासा: द लायन किंग' से मुकाबला करना पड़ा था लेकिन 'पुष्प 2' ने सभी को धोकर रख दिया. 'पुष्पा 2' जहां पांचवें हफ्तें में भी करोड़ों का बिजनेस कर रही है.  वहीं 'बेबी जॉन' और 'मुफासा: द लायन किंग' लाखों में सिमट गई हैं.



  • इन सबके बीच 'पुष्पा 2' की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 264.8 करोड़ रुपये रही.

  • तीसरे हफ्ते में 'पुष्पा 2' ने 129.5 करोड़ का कलेक्शन किया.

  • चौथे हफ्ते में 'पुष्पा 2' ने 69.65 करोड़ का कारोबार किया.

  • वहीं 30वें दिन फिल्म का कलकेश्न 3.75 करोड़, 31वें दिन 5.5 करोड़, 32वें दिन 7.2 करोड़, 33वें दिन 2.5 करोड़, 34वें दिन 2.15 करोड़ और 35वें दिन 2 करोड़ रुपये रहा.

  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के 36वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गई हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' ने 36वें दिन 2 करोड़ का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ 'पुष्पा 2' का 36 दिनों का कुल कलेक्शन अब 1215 करोड़ रुपये हो गया है.


'पुष्पा 2' का सिंहासन हिला पाएगी गेम चेंजर?
'पुष्पा 2' रिलीज के पांच हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने 35 दिनों में 1215 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है. इतना पहाड़ जैसा कलेक्शन करने वाली ये भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म है. हालांकि अब बड़े पर्दे पर राम चरण की गेम चेंजर भी रिलीज हो गई है. देखन वाली बात होगी कि राम चरण स्टारर फिल्म क्या 'पुष्पा 2' का सिंहासन हिला पाएगी या नहीं.


ये भी पढ़ें:-L&T चेयरमैन पर फूटा Deepika Padukone का गुस्सा, बोलीं- 'इतने सीनियर होकर भी ऐसी बातें...'