Pushpa 2 Box Office Collection Day 38: 'पुष्पा 2' की 38वें दिन की कमाई में 'गेम चेंजर' से भी ज्यादा ग्रोथ, राम चरण की फिल्म हुई पीछे
Pushpa 2 Box Office Collection Day 38: पुष्पा 2 की कमाई में 38वें दिन ऐसा उछाल देखने को मिला है जिसके सामने राम चरण की गेम चेंजर भी कमजोर साबित होती दिख रही है. यहां जानिए कैसे आगे निकली पुष्पा 2?
Pushpa 2 Box Office Collection Day 38: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए पूरे 38 दिन हो चुके हैं और फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अभी तक एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
10 जनवरी को रिलीज हुई रामचरण की फिल्म गेम चेंजर के आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर अब काम तमाम हो जाएगा. लेकिन आज के जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं.
पुष्पा 2 की कमाई में दिखी जबरदस्त ग्रोथ
असल में पुष्पा 2 ने कल यानी 37वें दिन अब तक की सबसे कम सिंगल डे कमाई की. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म सिर्फ 1.15 करोड़ कमा पाई. इसकी वजह राम चरण की नई हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म गेम चेंजर को माना गया जिसने पहले ही दिन इंडिया में 51 करोड़ कमा लिए.
इसके अलावा, सोनू सूद की फतेह भी 10 जनवरी को रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 2.4 करोड़ कमाए. इतना सब देखने के बाद तस्वीर ये बनी कि पुष्पा 2 अब जल्द ही सिनेमाहॉल में कमजोर कमाई की ओर बढ़ने लग जाएगी, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. पुष्पा 2 की कमाई में जो ग्रोथ दिखी वो गेम चेंजर पर भारी पड़ती दिखी.
पुष्पा 2 vs गेम चेंजर: पुष्पा 2 ऐसे पड़ी भारी
- पुष्पा 2 ने कल 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे और गेम चेंजर ने 51 करोड़. आज शनिवार है और ऐसा माना जाता है कि फिल्म को दूसरे दिन ज्यादा दर्शक मिल सकते हैं क्योंकि छुट्टियों का टाइम होता. लेकिन ये फायदा गेम चेंजर को नहीं पुष्पा 2 को होते दिखा.
- पुष्पा 2 ने आज कल से ज्यादा 2 करोड़ की कमाई कर ली है यानी फिल्म के कलेक्शन के प्रतिशत में पॉजिटिव इजाफा हुआ. लेकिन गेम चेंजर के साथ ऐसा नहीं हुआ. गेम चेंजर की पहले दिन और आज की कमाई का प्रतिशत देखें तो ये 50 प्रतिशत भी नहीं पहुंचा है. फिल्म ने अभी तक सिर्फ 21.5 करोड़ की कमाई की है.
View this post on Instagram
पुष्पा 2 का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पुष्पा 2 ने अभी तक यानी रात 10:35 बजे तक इंडिया में 2 करोड़ रुपये कमाए हैं और फिल्म की टोटल कमाई 1218.15 करोड़ रुपये हो चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 1800 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है.
और पढ़ें: दूसरा दिन आते ही बॉक्स ऑफिस पर बेहाल होती दिखी 'गेम चेंजर'! कमाई में भारी गिरावट