Pushpa 2 Box Office Collection Day 39: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस पर जर्नी ऐतिहासिक रही है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद ऐसा धमाल मचाया कि हर फिल्म को पीछे छोड़ दिया. क्या शाहरुख, क्या सलमान और क्या रजनीकांत, किसी की फिल्म को 'पुष्पा 2' ने नहीं बख्शा और पहाड़ जैसा कलेक्शन कर डाला. भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो ये काफी पहले बन चुकी थी और एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी ये बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और करोड़ों में कारोबार कर रही है. चलिए यहां जानते हैं 'पुष्पा 2' ने रिलीज के 39वें दिन यानी छठे संडे को कितना कलेक्शन किया है?


‘पुष्पा 2’ ने छठे संडे कितना किया कारोबार?
‘पुष्पा 2’ रिलीज के छठे हफ्ते में पहुंच चुकी है लेकिन इसकी दीवानगी अब भी दर्शकों के सिर पर चढ़ी हुई है. इस फिल्म को अब भी सिनेमाघरों में खूब दर्शक मिल रहे हैं. बता दें कि रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक इस फिल्म ने करोड़ों में ही कारोबार किया है. यहां तक कि राम चरण की लेटेस्ट रिलीज गेम चेंजर के आगे भी 39 दिन पुरानी ‘पुष्पा 2’ डटकर खड़ी हुई है और इसी के साथ खूब नोट भी छाप रही है. फिल्म ने छठे वीकेंड पर भी कमाल कर दिया है.



  • इन सब के बीच ‘पुष्पा 2’ की कमाई की बात करें तो ‘इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 725.8 करोड़ रुपये रहा.

  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ रुपये कमाए.

  • तीसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ ने 129.5 करोड़ रुपये की कमाई की.

  • चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 69.65 करोड़ रुपये रहा.

  • पांचवें हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ का कारोबार 25.25 करोड़ रुपये रहा.

  • वहीं 37वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये और 38वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

  • अब फिल्म की रिलीज के 39वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 39वें दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की 39 दिनों की कुल कमाई अब 1220.50 करोड़ रुपये हो गई है.


‘पुष्पा 2’ क्या 1250 करोड़ का आंकड़ा कर पाएगी पार
‘पुष्पा 2’ ने अपनी रिलीज के 39 दिनों में बेशुमार कलेक्शन कर लिया है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक कोई फिल्म इतनी कमाई नहीं कर पाई है. दिलचस्प बात ये है कि रिलीज के छठे हफ्ते में भी ये फिल्म करोड़ों में कलेक्शन कर रही है और अब ये 1220 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म जिस रफ्तार से बढ़ रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये 1250 करोड़ का आंकड़ा छू  सकती है और एक और नए क्लब की शुरुआत कर सकती है. देखने वाली बात होगी कि क्या ‘पुष्पा 2’ आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है.


ये भी पढ़ें:-Game Changer Box Office Collection Day 3: संडे को घटी 'गेम चेंजर' की कमाई, फिर भी 'इंडियन 2' का तोड़ा रिकॉर्ड, इतने छापे नोट