Pushpa 2 Box Office Collection Day 39: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आज बॉक्स ऑफिस पर 6वें हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है.. फिल्म ने पहले ही पहाड़ जैसे कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ने में फिल्म इंडस्ट्री को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है.


फिल्म पहले ही देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तेवर अभी भी कमजोर नहीं हुआ है. फिल्म के रिलीज के आज 39 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने अभी तक 1200 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई करने के बाद अब 1250 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है.


पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़, चौथे हफ्ते में 69.65 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 25.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने छठवें हफ्ते में 37वें और 38वें दिन 1.15 करोड़ और 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.


फिल्म की कमाई से जुड़े 39वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने आज 10:35 बजे तक 2.35 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 1220.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.






पुष्पा 2 ने इस मामले में गेम चेंजर और फतेह को पछाड़ा


पुष्पा 2 की 36वें दिन सबसे कम कमाई 1.15 करोड़ रुपये हुई. इस दिन गेम चेंजर ने 51 करोड़ कमाए और वहीं 37वें दिन पुष्पा 2 की कमाई में 73 प्रतिशत का इजाफा हुआ और फिल्म ने 2 करोड़ कमा लिए लेकिन गेम चेंजर की कमाई में 57 प्रतिशत से ज्यादा कमी आई और इसकी कमाई इस दिन सिर्फ 21.6 करोड़ रुपये ही रही. 


वहीं फतेह की बात करें तो सोनू सूद की फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़ और दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपये ही कमाए. इसकी कमाई में भी 12 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान दिखा वहीं पुष्पा 2 को 6 हफ्ते हो गए हैं उसके बावजूद फिल्म ने फतेह के लगभग बराबर की कमाई कर ली. यानी पुष्पा 2 की कमाई में पिछले दो दिनों में इजाफा हुआ तो वहीं गेम चेंजर और फतेह की कमाई में कमी आई.


पुष्पा 2 की स्टार कास्ट और बजट


फिल्म को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1800 करोड़ के ऊपर जा चुकी है. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना अहम किरदारों में दिखे हैं.


और पढ़ें:  साल की पहली बड़ी फिल्म 'गेम चेंजर' होगी सुपरफ्लॉप? बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में कमाए सिर्फ इतने करोड़