Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: 'पुष्पा 2' की आंधी में उड़े 'गदर 2'-'बाहुबली' के रिकॉर्ड, 500 करोड़ कमाने वाली बनी सबसे तेज फिल्म
Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने वीकेंड पर भी सिनेमाघरों में भौकाल मचा दिया है. इसी के साथ ये फिल्म चार दिनों में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: सुकुमार द्वारा निर्देशित तेलुगु एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज की सीक्वल है. इस एक्शन थ्रिलर का रिलीज से पहले ही बज पीक पर पहुंच चुका था वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ये तूफान बन गई. रिलीज के पहले दिन से ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर भी रूल कर रही है. फिल्म की आंधी में तमाम रिकॉर्ड धूल फांक रहे हैं और ये फिल्म हर दिन नए कीर्तिमान रच रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है और क्या रिकॉर्ड तोड़े हैं.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई?
दो दिनों के अंदर ‘पुष्पा: द राइज’ (350.1 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के बाद अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. दरअसल फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर महाबंपर कलेक्शन किया था और उसके बाद से भी ये फिल्म हर दिन धुआंधार नोट छाप रही है. ओपनिंग वीकेंड पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने गर्दा उड़ा दिया है और कई करोड़ बटोर लिए हैं.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बुधवार को पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़, रिलीज के पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़ और चौथे दिन 119.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को 141.5 करोड़ की कमाई की थी.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चार दिन में 529.45 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इनमें फिल्म ने चार दिनों में तेलुगु में 198.55 करोड़, हिंदी में 285.7 करोड़, तमिल में 31.1 करोड़, कन्नड़ में 3.55 करोड़ और मलयालम में 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.
सबसे तेज 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चौथे दिन भी अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया. ये फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि महज चार दिनों में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने इन फिल्मों को पछाड़ है.
- पुष्पा 2 ने चार दिनों में 529.5 करोड़ कलेक्शन कर लिया है
- आरआरआर को 500 करोड़ क्लब में शामिल होने में लगे थे 8 दिन
- केजीएफ चैप्टर 2 को 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने में लगा एक हफ्ता
- कल्कि 2898 एडी ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने में लगे थे 11 दिन
- जवान को 500 करोड़ क्लब में शामिल होने में 18 दिन लगे थे
'पुष्पा 2' ने 4 दिनो में इन फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को तोड़ा
पुष्पा 2 ने रिलीज के चार दिनों में 529.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ इस फिलम ने कई बड़ी फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि पुष्पा 2 ने गदर 2 के 525.45 करोड़, बाहुबली के 421 करोड़, 2.0 के 407.05 करोड़, सालार सीज फायर पार्ट 1 के 406.45 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में 3 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में