Pushpa 2 BO Collection Day 40: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पड़ी कमजोर, घटकर रह गई इतनी कमाई
Pushpa 2 BO Collection: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म हो रहा है. फिल्म ने 40वें दिन सिर्फ इतनी कमाई की है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 40: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं मगर ये फिल्म सिनेमाघरों से उतरने का नाम ही नहीं ले रही है. इसके आगे कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं फिर भी ये छाई हुई है. पुष्पा 2 ने इन 40 दिनों में कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. हालांकि अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थोड़ा कम हो रहा है. पुष्पा 2 की कमाई वीकडे पर कम हो गई है मगर ये वीकेंड पर अभी भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म का 40वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये पहली बार है कि फिल्म ने इतनी कम कमाई की है.
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल का जादू चला है. तीनों ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर दिया है. इसी वजह से लोग फिल्म को बार-बार देखने जा रहे हैं.
40वें दिन कम हुई कमाई
पुष्पा 2 के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन बहुत कम हो गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने 40वें दिन सिर्फ 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये इस फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 1221.55 करोड़ हो गया है.
पुष्पा 2 ने पांचवें हफ्ते में 25.25 करोड़ की कमाई की थी. छठे हफ्ते से फिल्म का कलेक्शन कम होता जा रहा है. शुक्रवार को फिल्म ने 1.15 करोड़, शनिवार को 2 करोड़, रविवार को 2.35 करोड़ और सोमवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
गेम चेंजर ने बदला गेम
10 जनवरी को राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर रिलीज हुई है. इस फिल्म के रिलीज होने का असर पुष्पा 2 पर दिख रहा है. गेम चेंजर की वजह से भी फिल्म का कलेक्शन कम हो रहा है. अब मेकर्स की नजर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बनने पर है. पुष्पा 2 अब दंगल का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन बनना चाहती है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 40: थककर झुक गया पुष्पा, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ाई अल्लू अर्जुन की फिल्म!