Pushpa 2 Box Office Collection Day 40: थककर झुक गया पुष्पा, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ाई अल्लू अर्जुन की फिल्म!
Pushpa 2 Box Office Collection Day 40: पुष्पा 2 का आज का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि फिल्म शायद बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस से विदाई लेने वाली है. यहां जानिए आज कितना कमा पा रही है फिल्म
Pushpa 2 Box Office Collection Day 40: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की कमाई में बीते वीकेंड उछाल देखने को मिला, लेकिन वीकेंड खत्म होते ही फिल्म की कमाई में आज बॉक्स ऑफिस पर गिरावट दिखने लगी है.
फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग लेकर 5 दिसंबर के बाद से अब तक एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. इस बीच आई बड़ी फिल्में जैसे वरुण धवन की बेबी जॉन और हॉलीवुड की मुफासा भी पुष्पा के सामने कमजोर दिखीं.
लेकिन फिल्म को रिलीज हुए आज 40 दिन पूरे हो चुके हैं, इसलिए लाजमी है कि फिल्म की कमाई में कमी आनी ही थी. तो चलिए जानते हैं फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते 129.5 करोड़, चौथे हफ्ते 69.65 करोड़, और पांचवें हफ्ते में 25.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने छठवें हफ्ते के पहले दिन यानी 37वें दिन 1.15 करोड़, 38वें दिन 2 करोड़ और 39वें दिन 2.4 करोड़ रुपये कमाए.
फिल्म के 40वें दिन के कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सैक्निल्क पर आ चुके हैं. फिल्म ने 5:40 बजे तक 31 लाख रुपये की कमाई कर ली है. और फिल्म का टोटल कलेक्शन 1220.81 करोड़ रुपये हो चुकी है.
पुष्पा 2 ने आज की सबसे कम कमाई
पुष्पा 2 ने सिंगल डे में अब तक सबसे कम कमाई 37वें दिन की थी. उस दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे. अब फिल्म का आज का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि फिल्म उस दिन से भी कम कमाएगी.
View this post on Instagram
पुष्पा 2 बन चुकी है सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
पुष्पा 2 इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. फिल्म ने 2017 में आई प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन मूवी के रिकॉर्ड को काफी पहले ब्रेक कर दिया है. बाहुबली 2 ने 1030.42 करोड़ रुपये की कमाई थी. पुष्पा 2 इसके काफी आगे निकल गई है.
अल्लू की फिल्म ने हिंदी में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बना दिया है. फिल्म ने हिंदी में जवान, पठान, एनिमल और गदर 2 और स्त्री 2 जैसी तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिए हैं.
पुष्पा 2 की स्टारकास्ट और बजट
सुकुमार के निर्देशन में बनी और साल 2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज के इस सीक्वल को बनाने में करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च आया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिकां मंदाना और फहाद फासिल अहम रोल में हैं. फिल्म का तीसरा पार्ट पुष्पा 3 द रैम्पेज की घोषणा भी मेकर्स ने कर दी है.