Pushpa 2 Box Office Collection Day 42: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपनी ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस के साथ इतिहास रच दिया है. ये एक्शन थ्रिलर पिछले डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक ‘पुष्पा 2: द रूल’ पर बस नोटों की बारिश हो रही है. मेकर्स की तिजोरियां भर चुकी हैं लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार नहीं थम रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 42वें दिन यानी छठे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ की 42वें दिन की कमाई कितनी रही?
‘पुष्पा भाऊ’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस एक्शन ड्रामा के सिनेमाघरों में रिलीज होने के छह हफ्ते भी पूरे होने वाले हैं लेकिन ये फिल्म अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. खासतौर पर हिंदी भाषा में ‘पुष्पा 2: द रूल’ कमाल कर रही है. इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई करने के साथ तमाम नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं जिन्हें तोड़ना अब आने वाली फिल्मों के लिए आसान नहीं है.
- इन सबके बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 725.8 करोड़ रही.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ का कारोबार किया.
- तीसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कलेक्शन 129.5 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई 69.65 करोड़ रुपये रहा.
- पांचवें हफ्ते में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 25.25 करोड़ कमाए.
- वहीं 37वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़, 38वें दिन 2 करोड़, 39वें दिन 2.35 करोड़, 40वें दिन 1 करोड़ और 41वें दिन 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 42वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 42वें दिन 1 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 42 दिनों की कुल कमाई अब 1224 करोड़ रुपये हो गई है.
1250 करोड़ से किनती दूर रह गई ‘पुष्पा 2: द रूल’
‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई में छठे हफ्ते में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है और ये अब एक करोड़ के करीब ही कलेक्शन कर पा रही है. फिल्म रिलीज के 42 दिनों में 1224 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर चुकी है और अब ये 1250 करोड़ के आंकड़े को पार करने से 26 करोड़ रुपये दूर है. देने वाली बात होगी कि सातवें वीकेंड पर फिल्म इस माइल स्टोन को पार कर पाती है या नहीं.