Pushpa 2 Box Office Collection Day 5: ‘पुष्पा 2: द रूल’ सिनेमाघरों में पांच दिसबंर को रिलीज हुई थी. साल 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा द राइज की सीक्वल ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं. वहीं ओपनिंग वीकेंड पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने इतिहास रच दिया था और छप्परफाड़ कमाई की थी. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन कितना कलेक्शन किय है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 5वें दिन
सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार परफॉर्म कर रही है. वैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों की दिल जीत लिया था और इसी के साथ ना केवल इसने ओपनिंग डे पर महाबंपर कमाई की थी बल्कि कई फिल्मों के रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिए थे. तब से इस फिल्म पर हर दिन नोटों की बारिश हो रही है. वहीं ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचाने के बाद ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले मंडे को भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. हालांकि इसके कलेक्शन में काफी गिरावट भी दर्ज की गई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पेड प्रीव्यू में 10.65 करोड़ का कारोबार किया था. फिर पहले दिन फिल्म ने 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, चौथे दिन 119.25 करोड़ और चौथे दिन 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पांचवें दिन 65.1 करोड़ का कलेशन किया है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 594.1 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में तेलुगु में 211.7 करोड़ रुपये, हिंदी में 332.7 करोड़, तमिल में 34.45 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 4.05 करोड़ रुपये और मलयालम में 11.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2’ ने इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ा
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पांच दिनों में शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्मो के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पांच दिनों के 594.1 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ एनिमल के 553.87 करोड़, पठान के 543.09 और गदर 2 के 525 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ दिया है. रिलीज के छठे दिन ये फिल्म स्त्री 2 के 597.99 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकर्ड को मात दे देगी.
ये भी पढ़ें:-Year Ender 2024: सलमान, शाहरुख खान या आमिर नहीं ये साल रहा इस खान के नाम!