Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 धमाल मचाने के लिए तैयार है. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर बहुत तगड़ा बज है. हर कोई इसे देखने के लिए बेताब है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. पुष्पा 2 ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से ही 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अभी फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बाकी हैं और ये कलेक्शन बढ़ने लगा है. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पहले दिन का कलेक्शन पुष्पा 2 ब्रेक कर सकती है.


आरआरआर
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने धमाल मचाया था. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने पहले दिन ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. आरआरआर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 233 करोड़ की कमाई की थी.


बाहुबली 2
प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 हिट साबित हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 217 करोड़ का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था.


कल्कि 2898 एडी
प्रभास की कल्कि 2898 एडी इसी साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने भी शानदार कलेक्शन किया था. कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का बिजनेस किया था.


केजीएफ चैप्टर 2
यश की फिल्म केजीएफ का पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था. जिसके बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आए थे. इस फिल्म के दूसरे पार्ट को भी बहुत पसंद किया गया है. केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन 159 करोड़ की कमाई की थी.


जवान


शाहरुख खान की जवान ने भी सबका दिल जीत लिया था. किंग खान हमेशा से लोगों को इंप्रेस करते आए हैं. जवान से भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था. उनकी इस फिल्म ने पहले दिन 129 करोड़ का कलेक्शन किया था.


अब देखना होगा अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इनमें से कितनी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो पाती है.


ये भी पढ़ें: Maharaja Box Collection Day 3 In China: चीन में 'महाराजा' ने पार किया 25 करोड़ का आंकड़ा, लेकिन 'दंगल' को मात देना नामुमकिन