Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जो बवाल मचाया उसकी वजह से ये न सिर्फ 2024 की बल्कि 1913 से शुरू हुए भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में).


फिल्म ने इंडिया में 1160 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है और बहुत जल्द 1200 करोड़ पहुंच सकती है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने ऐसे कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं जो आज तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं बना पाई है.


1- सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म - 164.25 करोड़ रुपये


2- सबसे तेज 100 करोड़ी बनने वाली फिल्म- ये रिकॉर्ड पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर कुछ ही घंटों में बना लिया था. 


3- पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म - 529 करोड़


4- पहले वीक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म-725.8 करोड़


5- सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म- 16 दिन में 1004.9 करोड़


6- सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म- ये आंकड़ा फिल्म ने 18वें दिन 1062.6 करोड़ रुपये कमाकर पार कर लिया. इसके पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के पास था जिसने लाइफटाइम 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे.


7- 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म- फिल्म ने ये आंकड़ा रिलीज के 21वें दिन टच कर लिया था.


8- हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म- ये पहली ऐसी साउथ फिल्म है जिसने हिंदी में अब तक 755 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं. इसके पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के पास था जिसने हिंदी में 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे.


9- हिंदी में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म- 2023 की जवान (640.25 करोड़) के साथ शाहरुख खान नंबर एक पर थे, लेकिन इस मामले में भी अल्लू अर्जुन ने नंबर वन की गद्दी हासिल कर ली.


10- वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म- इस मामले में पहले नंबर पर आमिर खान की दंगल है जिसने 2016 में 2070.3 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई 1788.06 करोड़ रुपये है. अब पुष्पा 2 1639 करोड़ रुपये कमाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ चुकी है.


11- पुष्पा 2 में मौजूद हर स्टार की सबसे बड़ी फिल्म- पुष्पा 2 के मेकर्स, डायरेक्टर और उसमें मौजूद हर स्टार की भी ये फिल्म सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के अलावा फिल्म के तमाम एक्टर्स इस लिस्ट में शामिल हैं.


(नोट: ऊपर बताए गए रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा मुहैया कराने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक हैं.)


और पढ़ें: शाहरुख खान-महेश बाबू की वजह से 'मुफासा' हुई सुपरहिट, बॉक्स ऑफिस पर कर ली इतनी कमाई