Pushpa 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने की भगदड़ में घायल बच्चे से मुलाकात, परिवार की आर्थिक मदद के लिए भी बढ़ाया हाथ
Pushpa 2 Premiere Stampede Controversy: पुष्पा 2 के डायरेक्टर ने संध्या थिएटर में घायल हुए बच्चे से आज मुलाकात की है. उन्होंने फैमिली की आर्थिक मदद भी की है.
Pushpa 2 Premiere Stampede Controversy: पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. महिला के 8-9 साल के बच्चा इसी भगदड़ की वजह से गंभीर हालत में पहुंच गया और उसे आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा. इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत में छोड़ा गया है.
हॉस्पिटल में इस बच्चे श्री तेज को देखने के लिए कल अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद पहुंचे थे. अब आज पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार भी पहुंचे.
पुष्पा 2 के डायरेक्टर ने की बच्चे से मुलाकात
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, डायरेक्टर सुकुमार ने आज अस्पताल में श्री तेज से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार से भी उसके हेल्थ के बारे में बात की. सुकुमार ने बच्चे के पिता से बात करते हुए इस दुर्घटना पर दुख भी व्यक्त किया. साथ ही, परिवार की आर्थिक मदद के लिए भी अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने 5 लाख रुपये दिए हैं.
सुकुमार के स्पोक्सपर्सन ने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर इस पर अपडेट भी शेयर किया है. हमने तेलुगु में किए गए इस पोस्ट का हिंदी ट्रांसलेशन किया. इस पर लिखा है, ''डायरेक्टर सुकुमार ने हॉस्पिटल में श्री तेज से मुलाकात की. डायरेक्टर की पत्नी ने 9 दिसंबर को श्री तेज के पिता की आर्थिक मदद के लिए 5 लाख रुपये दान किए हैं.''
శ్రీతేజ్ని ఆసుపత్రిలో పరామర్శించిన డైరెక్టర్ సుకుమార్
— Suresh PRO (@SureshPRO_) December 19, 2024
శ్రీతేజ్ తండ్రికి డిసెంబర్ 9వ తేదీన 5 లక్షలు ఆర్థిక సహాయం చేసిన డైరెక్టర్ సుకుమార్ భార్య #Sukumar pic.twitter.com/CtqxxN1kEB
क्या था मामला?
पुष्पा 2 के रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. यहां अल्लू अर्जुन और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट पहुंचने के बाद भगदड़ मच गई और रेवती नाम की करीब 34 साल की एक महिला की मौत हो गई. महिला का बेटा श्री तेज हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू में वेंटिलेटर पर है.
अल्लू अर्जुन ने दो अलग-अलग पोस्ट कर जताया था दुख
अल्लू अर्जुन ने घटना को लेकर एक वीडियो शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि वो घायल बच्चे की भविष्य में हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं. साथ ही अल्लू ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद के बारे में भी बताया था.
इसके बाद अल्लू ने एक और पोस्ट कर बताया था कि वो पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं, लेकिन कानूनी सलाह की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे. साथ ही, उन्होंने बच्चे के जल्द ठीक होने की भी कामना की थी.
और पढ़ें: Pushpa 2 ने अपनाए ये 5 पुराने तरीके और बन गई गेमचेंजर, बॉलीवुड को क्या सीखना चाहिए साउथ से?