Pushpa 2 First Day Advance Booking Collection: 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को भारत के साथ-साथ दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग में 'पुष्पा 2: द रूल' तेजी से कमाई कर रही है.
'पुष्पा 2: द रूल' की एडवांस बुकिंग फिल्म की रिलीज से 6 दिन पहले, यानी 30 नवंबर को शुरू गुई है. एडवांस बुकिंग में अल्लू अर्जुन की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती दिख रही है. एडवांस बुकिंग शुरू हुए अभी 24 घंटे ही हुए हैं और फिल्म ने लाखों टिकट बेचकर 12 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'पुष्पा 2: द रूल' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के पहले दिन की एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे में ही 2 लाख 48 हजार 384 टिकटों की बिक्री कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक 7.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 12.84 करोड़ रुपए हो गया है.
'पुष्पा 2: द रूल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'पुष्पा 2: द रूल' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखकर लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी. वहीं दुनिया भर में भी 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके 'पुष्पा 2: द रूल' इतिहास रचेगी.
पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2: द रूल' 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पाराज के अवतार में लौट रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के अवतार में नजर आने वाली हैं. फहद फासिल फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: पोर्नोग्राफी मामले में ED ने राज कुंद्रा को भेजा समन, पूछताछ के लिए होना होगा हाजिर