Pushpa 2 Box Office: पुष्पा 2 तेलुगु में बनी वो फिल्म है जिसने न सिर्फ तेलुगु फिल्मों के इतिहास में बल्कि पूरी साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्मों को मिलाकर भारतीय सिनेमा के इतिहास में नए-नए माइलस्टोन गाड़े हैं. पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े हर रोज नए आंकड़े आपके सामने आ रहे होंगे.
5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 के आज थिएटर्स में 32 दिन में पूरे हो गए हैं. आज ही दो तरह के आंकड़े सुर्खियों में हैं. एक आंकड़ा ये कि फिल्म ने 800 करोड़ कमा लिए हैं और इतना पैसा कमाने वाली ये पहली फिल्म बन गई है.
तो वहीं दूसरा आंकड़ा ये भी आया है कि फिल्म ने 1200 करोड़ कमा लिए हैं और इसके साथ ही फिल्म ने नया 1200 करोड़ी क्लब शुरू कर दिया है. ये दोनों आंकड़े देखकर अगर आप कन्फ्यूज हो रहे हैं और सोच रहे हैं कि इनमें से कौन सा आंकड़ा सही है? तो बता दें कि ये दोनों ही आंकड़े सही हैं. यहां समझिए इन आंकड़ों से जुड़ा पूरा हिसाब-किताब.
'पुष्पा 2' का 800 करोड़ कलेक्शन
असल में फिल्म के मेकर्स ने आज ही अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर बताया कि फिल्म 800 करोड़ कमा चुकी है और 800 करोड़ रुपये से जुड़ा ये आंकड़ा सिर्फ हिंदी में कमाई का है. यानी फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन से इतनी कमाई हुई है. इसमें बाकी भाषाओं की कमाई शामिल नहीं है.
असल में न तो शाहरुख जवान-पठान और न ही सलमान की सुल्तान-टाइगर 3 ने इतनी कमाई की है और न ही आमिर खान की किसी फिल्म ने. कुल मिलाकर पुष्पा 2 ने हिंदी में 800 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाली पहली इंडियन फिल्म और साउथ फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अब 1200 करोड़ के आंकड़ों का क्या है मतलब?
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा इंडिया में रिलीज सभी भाषाओं में हुई कमाई से पार कर लिया है. जिसमें से 800 करोड़ अकेले हिंदी से और बाकी के 400 करोड़ रुपये तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम से आए हैं.
यानी पुष्पा 2 800 करोड़ कमाकर हिंदी में इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है और साथ ही साथ 1200 करोड़ कमाकर भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म भी बन गई है.
और पढ़ें: 'पुष्पा 2' ने 32 दिन के इंतजार के बाद आज बनाया सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड!