Pushpa 2 की रिलीज से पहले फैंस को मिला सरप्राइज, मेकर्स ने शेयर किया फिल्म के दमदार एक्शन का BTS वीडियो
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज होने में अब सिर्फ एक ही दिन बाकी है. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है.
Pushpa 2 BTS Viral Video: साल की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) बस कुछ ही दिन में रिलीज़ होने वाली है और लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड है. ये साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. जो रिलीज़ के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने बस पुष्पा की दुनिया की हल्की सी झलक दिखाई दी. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले अब मेकर्स ने इसका एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
मेकर्स ने शेयर किया ‘पुष्पा 2’ का BTS वीडियो
दरअसल ये ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जिसमें अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पाराज’ को पर्दे पर उतारने का जबरदस्त डेडिकेशन, रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली के रूप में वही पुराना जादू, फहाद फासिल का एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में दमदार परफॉर्मेंस और डायरेक्टर सुकुमार की शानदार कहानी दिखती है. इसे एक बेहतरीन टीम ने तैयार किया है.
View this post on Instagram
वीडियो में दिखा अल्लू का दमदार एक्शन
फिल्म के मेकर्स ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, "आप लिए अबतक सबसे बड़ी इंडियन फिल्म लाने के लिए बहुत सारा विजन, कोशिश और कड़ी मेहनत की गई है. जंगल में लगी आग की मेकिंग #Pushpa2TheRule को देखिए..”
5 दिसबंर को रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ सुकुमार के डायरेक्शन में बनी है. एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं. फिल्म को मइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है और इसका म्यूजिक टी-सीरीज़ पर रिलीज़ हुआ है. ये फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें-