Pushpa 2 Movie Review Live: 'पुष्पा 2' को ओपनिंग डे पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, बनी हाइएस्ट ओपनर, कमा डाले इतने करोड़

Pushpa 2 Movie Review Release Live: पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 05 Dec 2024 11:07 PM
Pushpa 2 Movie Review Live: 'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर रच दिया इतिहास, पहुंची पौने दो सौ करोड़ के करीब

सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक पुष्पा ने आज 163 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म ने इससे एक दिन पहले पेड प्रीव्यू से 10.1 करोड़ कमाए थे. कुल मिलाकर फिल्म की अब तक की कमाई 173.1 करोड़ हो चुकी है. अभी ये फाइनल डेटा नहीं है. ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है.

Pushpa 2 Movie Release Live: 'KGF चैप्टर 2' भी हुई 'पुष्पा 2' से पीछे, ओपनिंग डे कलेक्शन में अल्लू की फिल्म कोसों आगे

थोड़ी देर पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने 'कल्कि 2898 एडी' को ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ा था. अब फिल्म ने यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.


सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म अभी तक 132.27 करोड़ रुपये कमा चुकी है. जबकि केजीएफ ने पहले दिन 116 करोड़ रुपये कमाए थे.

Pushpa 2 Movie Release Live: 'पुष्पा 2: द रूल' एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद में मामला दर्ज

हैदराबाद में कल रात को हुए पुष्पा 2 के प्रीमियर के‌ दौरान संध्या सिनेमा‌ के बाहर इकट्ठा भीड़ में मची भगदड़‌ में 39 साल की महिला रेवती के बेहोश हो जाने के बाद मौत हो गई थी. उनके दो बच्चे घायल हो गए जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं.


अब अल्लू अर्जुन के साथ-साथ उनकी सिक्योरिटी टीम और संध्या सिनेमा के मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ये मामला मृतक के परिवार की ओर से दायर शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. इस मामले से जुड़ी पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Pushpa 2 Movie Release Live: 'पुष्पा 2' बनी हाइएस्ट ओपनर फिल्म, 'कल्कि 2898 एडी' का रिकॉर्ड टूटा

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने इंडिया में हाइएस्ट ओपनिंग लेने वाली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शाहरुख, रणबीर, जूनियर एनटीआर को तो फिल्म पहले ही पीछे छोड़ चुकी थी.


अब फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक 95.3 करोड़ की कमाई कर प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. बता दें कि कल्कि ने पहले दिन इंडिया में 114 करोड़ कमाए थे. अब इस मामले में 'पुष्पा 2' आगे निकल चुकी है.

Pushpa 2 Movie Release Live: 100 करोड़ी बनी 'पुष्पा 2', जल्द टूटने वाले हैं सारे रिकॉर्ड

पुष्पा 2 एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त करती जा रही है. फिल्म ने कुछ देर पहले ही देवरा, जवान, पठान के रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्म ने फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इन फिल्मों को पीछे कर दिया है. बता दें कि सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 103 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Pushpa 2 Movie Release Live: हैदराबाद में थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर दर्ज होगा अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला

हैदराबाद में कल पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. एनडीटीवी के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि अब इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें कि अल्लू बुधवार को अपनी फिल्म के प्रीमियर के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंच गए थे.

Pushpa 2 Movie Release Live: 'पुष्पा 2' ने तोड़ा शाहरुख खान की 'जवान' का रिकॉर्ड, कमा डाले 85 करोड़

'पुष्पा 2' पहले दिन के कलेक्शन के मामले में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. थोड़ी देर पहले ही फिल्म ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' और शाहरुख खान की 'पठान' का ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक किया है. अब शाहरुख खान की 'जवान' का बॉक्स ऑफिस रिकार्ड भी टूट चुका है. सैक्निल्क के मुताबिक, शाहरुख की 'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ कमाए थे. 'पुष्पा 2' ने इसे तोड़ते हुए अभी तक 84.37 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Pushpa 2 Movie Release Live: 'पुष्पा 2' प्रीमियर में मची भगदड़ पर हुई मौतों पर मेकर्स ने जताई सांत्वना

कल हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के मौके पर मची भगदड़ की घटना में हुई मौतों पर फिल्म के मेकर्स ने अपनी सांत्वना जताई है. माइथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा गया है, ''कल रात की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार और उन छोटे बच्चे के साथ हैं जिनका ट्रीटमेंट चल रहा है. हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने और हर तरह से मदद देने करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''





Pushpa 2 Movie Release Live: पहले दिन की कमाई के मामले में 'पठान' से आगे निकली 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल 3 साल के इंतजार के बाद सिनेमाहॉल में आ चुकी है. फिल्म ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. दर्शकों की भीड़ थिएटर्स में जमा हो रही है.


फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े फिल्म का बज बता रहे हैं. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन अभी तक 63.41 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैक्निल्क के मुताबिक, शाहरुख खान की पठान ने पहले दिन 57 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पठान को पीछे छोड़ दिया है. 

Pushpa 2 Movie Release Live: 'पुष्पा 2' के साथ रिलीज हुआ सनी देओल की 'जाट' का टीजर

सिनेमाघरों में पुष्पा 2: द रूल की रिलीज के साथ सनी देओल-स्टारर जाट के टीजर को भी रिलीज किया गया है. यूट्यूबर अनमोल जामवाल ने साझा किया, "सनी देयोल को बलैया मास ट्रीटमेंट मिल रहा है! नॉर्थ इंडिया में ये और ज्यादा बड़ा होगा. नॉट ए फैन लेकिन टेम्पलेट, पिच और एक्जीक्यूशन सिंगल स्क्रीन मेनिया जैसा लगता है जो गदर 2 के बाद फॉलोअप होगा. विलेन के रूप में रणदीप हुडा हमेशा एक ट्रीट होते हैं.JAAT''


 






 

Pushpa 2 Movie Release Live: भारी डिमांड के बाद पुष्पा 2 के रात के शो भी चलेंगे

पुष्पा 2 को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को पहले दिन देखने के लिए थिएटर्स में ऑडियंस की भीड़ उमड़ी हुई है. ऐसे में भारी डिमांड को देखते हुए मुंबई में मिडनाइट शो भी चलाए जाएंगे. 


 





Pushpa 2 Movie Release Live: केआरके ने पुष्पा 2 की तारीफ के बांधे पुल, एक्टर-निर्देशक को किया सलाम

खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने भी पुष्पा 2 की काफी तारीफ की है. केआरके ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "  मैं  पुष्पा2 से साउथ स्टाइल की मसाला फिल्म की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं है. यह आइकन स्टार के असाधारण मेगा शानदार अभिनय के साथ इंटरवल तक एक शानदार फिल्म है. अल्लू अर्जुन! मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि निर्देशक सुकुमार ने क्या बनाया है. निर्देशक और अभिनेता दोनों को सलाम.


 





Pushpa 2 Movie Release Live: कीर्ति सुरेश ने पुष्पा का रिव्यू किया शेयर

कीर्ति सुरेश ने पुष्पा 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा. इसके साथ ही उन्होंने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म का रिव्यू भी शेयर किया है. यहां उनका रिव्यू है.




 


 

Pushpa 2 Movie Release Live: भगदड़ में महिला की मौत मामले में थिएटर के खिलाफ केस दर्ज

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान एक महिला समेत दो की मौत के बाद लापरवाही के आरोप में संध्या थिएटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. प्रीमियर बुधवार रात को हुआ था. प्रीमियर में अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. वहीं सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस में होड़ मच गई और फिर देखते ही देखते भगदड़ मच गई.


 





Pushpa 2 Movie Release Live: पुष्पा 2 की रिलीज के बाद 'श्रीवल्ली' ने अपने 'पुष्पा राज' संग शेयर की तस्वीर

पुष्पा 2 की रिलीज के बाद 'श्रीवल्ली' ने अपने 'पुष्पा राज' संग तस्वीर शेयर की. तस्वीर में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन अपने किरदारों के नाम की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटो में दोनों ने अपने चेहरे नहीं दिखाए हैं और बैक से तस्वीर क्लिक कराई है. इन फोटो को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा है, "पुष्पा और श्रीवल्ली ऑल योर्स नाऊ." 


 





Pushpa 2 Movie Release Live: पुष्पा 2 देखने की है प्लानिंग तो पहले एबीपी न्यूज का पढ़ लीजिए रिव्यू

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है. वे इस बार फायर नहीं वाइल्ड फायर निकले हैं. फिल फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर बताई जा रही है. पुष्पा 2 को देखने से पहले एबीपी न्यूज का रिव्यू पढ़ लीजिए. यहां पढ़ें- पुष्पा 2 रिव्यू

Pushpa 2 Movie Release Live: पुष्पा 2 की रिलीज से पहले इमोशनल हुईं रश्मिका मंदाना

वहीं पुष्पा 2 की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से सेट से कई तस्वीरें शेयर की और टीम का शुक्रिया किया. अपने लंबे नोट में रश्मिका ने लिखा," इस टीम के साथ और एक फिल्म के लिए खुद को इतना प्रभावित और व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ देखना दिलचस्प है.. इससे पहले मैंने कभी किसी फिल्म को अपनी भावनाओं को प्रभावित नहीं करने दिया था और आज रिलीज की पूर्व संध्या पर मैं उन भावनाओं को महसूस कर रही हूं जिनके बारे में मैंने कभी महसूस नहीं किया था." 


 





Pushpa 2 Movie Release Live: पुष्पा 2 ने प्रीमियर के कुछ ही घंटों में कर लिया 20 करोड़ का आंकड़ा पार

पुष्पा 2 का जैसा क्रेज दर्शकों के दिलो दिमाग पर हावी हो गया है. फिल्म को रिलीज के पहले दिन ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ फिल्म ने प्रीमियर के कुछ ही घंटों में अच्छा खासा कलेक्शन भी कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने सुबह 8 बजे तक 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. रात तक इस आंकड़े में काफी इजाफा होगा. जिसके देखते हुए लग रहा है कि पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. 

Pushpa 2 Movie Release Live: पुष्पा 2 की रिलीज का फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने भी मनाया जश्न

पुष्पा 2 की रिलीज से तमाम सेलेब्स भी काफी एक्साइटे हैं. फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने भी पुष्पा 2 की रिलीज पर अल्लू अर्जुन को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "पैन इंडिया इंडस्ट्री को हिट देने के लिए अल्लू अर्जुन और टीम को बधाई .. अल्लू मेगा मेगा मेगा मेगा मेगा है." 


 





Pushpa 2 Movie Release Live: पुष्पा 2 ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म को मेगा ब्लॉकबस्टर बता रहे लोग

पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है. इसी के साथ पुष्पाराज ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म को सोशल मीडिया पर लोग मेगा ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. 


 





Pushpa 2 Movie Release Live: रिलीज के कुछ ही घंटों बाद 'पुष्पा 2' ऑनलाइन हुई लीक

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल काफी हाईप के बीच 5 दिसंबर यानी आज सिनेमाघरों मे रिलीज हुई है. वगीं फिल्म को थिएटर में दस्तक दिए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं कि ये पायरेसी साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में लीक हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इबोम्मा, मूवीरुलज़, तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला, तमिलयोगी, तमिलब्लास्टर्स, बॉली4यू, जैशा मूवीज़, 9xमूवीज़ और मूवीज़डा जैसे पायरेसी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। यह 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.


 

Pushpa 2 Movie Release Live: पुष्पा 2 की प्रीमियर के दौरान मची भगदड़, एक महिला की मौत, दो घायल

हैदराबाद में पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान आरटीसी चौराहे स्थित संध्या थिएटर में बुधवार देर रात उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक्टर अल्लू अर्जुन फैंस का अभिवादन करने आए थे. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं. वहीं पुलिस को हालात को काबू करने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ा.


 

Pushpa 2 Movie Release Live: पुष्पा 2 के बाद 'पुष्पा 3' भी कंफर्म

पुष्पा 2 के बाद अब पुष्पा 3 भी आएगी, मेकर्स ने पुष्पा: द रैम्पेज नाम से फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट कंफर्म कर दी है. इसी के साथ फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई है. 

पुष्पा 2 की बढ़े टिकट प्राइज का राम गोपाल वर्मा ने किया सपोर्ट

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के टिकट के प्राइज बहुत बढ़ा दिए गए हैं. जिसके बाद कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे. वहीं राम गोपाल वर्मा उनके सपोर्ट में उतरे थे. राम गोपाल वर्मा ने अल्लू अर्जुन का सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया था.

पुष्पा 2 ने जवान का तोड़ा रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 28 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पुष्पा 2 ने 72 करोड़ कमाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

पुष्पा 2 के साथ जाट का टीजर होगा रिलीज

'गदर 2' के बाद से ही फैंस सनी देओल को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है. इस बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'जाट' की टीजर रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. जाट का टीजर पुष्पा 2 के साथ रिलीज होने जा रहा है.

हिंदी वर्जन के लिए नहीं होगा मिड नाइट शो

पुष्पा 2 के फैंस के लिए एक अच्छी खबर नहीं है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए नाइट शो नहीं होगा. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने लिखा-पुष्पा 2 का 3डी वर्जन इस सप्ताह रिलीज नहीं हो रहा है. पुष्पा 2 का 3डी वर्जन इस गुरुवार (5 दिसंबर 2024) को रिलीज नहीं होगा. 2डी वर्जन 5 दिसंबर 2024 को आएगा. इसके अलावा बुधवार की रात (4 दिसंबर 2024) को Pushpa 2 के हिंदी वर्जन के लिए कोई मिड नाइट शो नहीं होगा.'





ओपनिंग वीकेंड तक 200 करोड़ के पार हो सकती है 'पुष्पा 2

पुष्पा 2 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है.

एडवांस बुकिंग में ही 'पुष्पा 2' ने रच दिया इतिहास

पुष्पा 2 अभी रिलीज नहीं हुई है और इससे पहले ही उसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग में कुल कमाई 77.16 करोड़ रुपये हो गई है.

फैंस के साथ पुष्पा 2 देखेंगे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की रिलीज के साथ फैंस को तोहफा दे रहे हैं. वो हैदराबाद में फैंस के साथ स्पेशल शो देखने वाले हैं. अल्लू अर्जुन आज रात 9:30 बजे हैदराबाद के संध्या 70 मिमी में सभी फैंस के साथ #Pushpa2TheRule देखेंगे.





बैकग्राउंड

Pushpa 2 Movie Release Live Updates: पांच दिसंबर यानी गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल साल की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म का क्रेज देश ही नहीं पुरी दुनिया में पीक पर पहुंच चुका है. फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है और इसन रिलीज से पहले ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिय़ा है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.


‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एडवांस बुकिंग में मचा दिया बवाल
‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा की सीक्वल है. इस फिल्म का इतना क्रेज देखा जा रहा है कि शायद ही अब तक किसी फिल्म के लिए देखा गया हो. लोगों में फर्स्ट डे फिल्म को देखने की होड़ लगी हुई है जिसके चलते इसकी जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है. इसी के साथ फिल्म पर रिलीज से पहले ही नोटों की बरसात हो रही है. सुकुमार निर्देशित फिल्म ने कल्कि 2898 एडी को पछाड़ने के बाद, ओपनिंग डे के लिए बुकिंग के मामले में आरआरआर( 58.73 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.


बता दें कि  'पुष्पा 2: द रूल' के घरेलू बाजार में बुधवार सुबह तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री बुकिंग हो गई थी और इसी के साथ इसने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 63.16 करोड़ रुपये ((बिना ब्लॉक सीट) और ब्लॉक की गई सीटों 77.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. बुधवार रात तक ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 90 करोड़ रुपये और केजीएफ: चैप्टर 2 के 80 करोड़ के कलेक्शन को धो देगी और इसके 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.


दुनियाभर में एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ के पार हुई पुष्पा 2
‘पुष्पा 2: द रूल’ पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है. मेकर्स ने खुद एक पोस्ट शेय़र कर जानकारी दी है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनियाभर में प्री सेल में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और इसके बुधवार रात तक 150 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.


बता दें कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने भी अपने किरदारों को दोहराया है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर कितने रिकॉर्ड ब्रेक करती है. 


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में ही 'पुष्पा 2' ने रच दिया इतिहास, कर डाला छप्परफाड़ कलेक्शन, RRR का भी तोड़ा गुरूर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.