Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरा हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. महिला का 8 साल का बेटा भी गंभीर होने की वजह से आईसीयू में एडमिट किया गया था. वो अब वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा है.
अब अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से उस बच्चे को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने इस पोस्ट में बच्चे के ठीक होने की कामना करते हुए दुख भी व्यक्त किया है.
अल्लू अर्जुन ने पोस्ट में क्या कहा?
अल्लू अर्जुन ने पोस्ट कर लिखा है, ''मैं उस छोटे बच्चे श्री तेज के बारे में चिंतित हूं जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद चिकित्सा देखभाल में है. चर रही कानूनी कार्यवाही की वजह से मुझे इस वक्त उससे और उसके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है. मेरी प्रार्थनाएं उसके साथ हैं और मैं ये जिम्मेदारी लेने के लिए कमिटेड हूं कि उसकी चिकित्सा और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करूं. मैं उसके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. और मैं जल्द से जल्द परिवार से मिलने चाहता हूं''.
द हिंदू के मुताबिक हॉस्पिटल ने एक स्टेटमेंट दिया है जिसमें बताया गया है कि रेवती के बेटे श्री तेजा को रुक-रुक कर बुखार आ रहा है. शनिवार को जारी किए गए बयान में कहा गया, 'लड़का अभी भी न्यूनतम जरूरतों के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) में है. '
मामले में गिरफ्तार किए गए थे अल्लू अर्जुन
बता दें कि 4 दिसंबर को संध्या थिएटर हैदराबाद में स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. पहले लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. हालांकि, उसके तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की बेल पर रिहा कर दिया. इसके पहले अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी कर पीड़ित परिवार की मदद के लिए 25 लाख रुपये देने का भी वादा किया था. साथ ही उन्होंने बच्चों की भविष्य की जरूरतों को भी पूरा करने का वादा किया था.