Pushpa 2 Premiere: एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के हैदराबाद में प्रीमियर के दौरान एक हादसा हुआ था. उस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी. इस संबंध में अल्लू अर्जुन ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने का अनुरोध करते हुए बुधवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.


अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए चार दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हुई थी. इसी दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था.


जांच के दौरान पुलिस ने थिएटर के मालिकों में से एक उनके सीनियर मैनेजर को गिरफ्तार किया. अल्लू अर्जुन ने प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है. याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. उम्मीद है कि उच्च न्यायालय आने वाले दिनों में इस मामले पर सुनवाई करेगा.


इससे पहले एक्टर ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.


फिल्म ने कर ली 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई


पुष्पा 2 की बात करें तो इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ली रोल में हैं. फहाद फासिल भी फिल्म में अहम रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में श्रीलीला का डांस नंबर भी देखने को मिला है. 


मूवी ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं भारत में फिल्म ने 7 दिनों में 687 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.