पुष्पा 2: आइटम सॉन्ग किसिक के लिए श्रीलीला ने एक दिन में ही सीखे थे स्टेप्स, लटके-झटकों से बनाया दीवाना
Pushpa 2 Song: फिल्म के लिए श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग किया था. इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये लिए थे. वो किसिक सॉन्ग में नजर आईं. उनका ये गाना रिलीज हो गया है.
Pushpa 2 Song: पुष्पा 2: द रूल के मच अवेटेड गाने किसिक में श्रीलीला ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्क्रीन पर धूम मचा दी है. साल के सबसे मच अवेटेड ट्रैक में से एक ये गाना आखिरकार रिलीज हो गया है. फैंस को ये बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि, फैंस को पुष्पा में समांथा का गाना ज्यादा अच्छा लगा था.
पुष्पा 2 के लिए इस मशहूर गाने में कई बेहतरीन एक्ट्रेस परफॉर्म करना चाहती थीं, लेकिन मेकर्स ने श्रीलीला को चुना. रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें इस गाने के लिए 2 करोड़ रुपये मिले. उन्होंने अपनी एनर्जी और चार्म से सभी को इंप्रेस करते हुए, सभी की उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म किया है. श्रीलीला की परफॉर्मेंस ने फैंस को दीवाना कर दिया है. इस तरह से वो इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक के रूप में शुमार हो गई हैं.
एक दिन में ही सीखा डांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सेट पर गाने के स्टेप्स सीखे और उसी दिन शूट भी कर लिया. उनके किलर मूव्स ने वाकई सभी को दीवाना कर दिया है. टाइट डेडलाइन्स के बावजूद बेस्ट परफॉर्मेंस देने की उनकी लगन ने सभी को इंप्रेस किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि श्रीलीला को फिल्म गुंटूर करम में देखा गया था. इस फिल्म के गाने कुर्ची मदाथापेटी में महेश बाबू के साथ उन्होंने अपने डांस से फैंस का ध्यान खींचा था. उनकी एनर्जी और स्क्रीन परफॉर्मेंस ने उन्हें सबकी फेवरेट बना दिया.
पुष्पा 2 की बात करें तो इस फिल्म अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं. ये फिल्म पुष्पा का सीक्वल पार्ट है. पहले पार्ट को फैंस ने बहुत पसंद किया था. फिल्म ने करोड़ों में कमाई की थी. अब इस फिल्म का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.