‘पुष्पा 2’ के गाने "किसिक" के लॉन्च से पहले वाराणसी पहुंचीं श्रीलीला, गंगा आरती कर लिया आशीर्वाद
Pushpa 2 Sreeleela Song: एक्ट्रेस श्रीलीला बहुत जल्द 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन संग एक शानदार डांस नंबर करती हुई नजर आएंगी. वहीं इस धमाकेदार गाने के रिलीज से पहले वो वाराणसी पहुंची.
![‘पुष्पा 2’ के गाने Pushpa 2 Sreeleela reached Varanasi before launch of song Kisik pictures go viral ‘पुष्पा 2’ के गाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/37e320e96b154a5e069547ab0e295cae1732276738644276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushpa 2 New Song: अपने शानदार प्रेसेंस और जबरदस्त डांस मूव्स के साथ, श्रीलीला हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. एक्ट्रेस महेश बाबू के साथ ‘गुंटूर करम’ के पॉपुलर गाने "कुर्ची मदथापेट्टी" से काफी पॉपुलर हुई थी. अब वो एक और एपिक डांस नंबर के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ में वापस आ रही हैं. जो इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है. अब जब, उनकी परफॉर्मेंस को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. ऐसे में श्रीलीला ने हाल ही में गाने की रिलीज से पहले वाराणसी का दौरा कर आशीर्वाद लिया.
"किसिक" के रिलीज से पहले वाराणसी पहुंचीं श्रीलीला
श्रीलीला ने अपनी मां के साथ वाराणसी में गंगा किनारे आरती कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान एक्ट्रेस भक्ति में रमी हुई नजर आई. एक्ट्रेस ने अपने मच अवेटेड गाने "किसिक" की रिलीज से पहले इस पवित्र स्थल की यात्रा की है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसमें वो जिसमें वो ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस गंगा आरती करती करती दिखाई दी हैं.
अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ में मचाएंगी धमाल
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और शानदार डांसर अल्लू अर्जुन के साथ मंच पर नजर आने वाली श्रीलीला, अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं. हाल ही में रिलीज़ हुआ पोस्टर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा चुका है, और अब हर कोई गाने में उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’ ?
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ से पहले श्रीलीला ‘गुंटूर करम’ में श्रीलीला नजर आई थी. इसने उन्हें पूरे देश में हिट बना दिया था. अब सभी की नजरें ‘पुष्पा 2: द रूल’ के गाने "किसिक" पर हैं, जिसमें उनका आने वाला प्रदर्शन एक और शानदार धमाका करने का वादा करता है. बता दें कि ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)