Pushpa-2 Allu Arjun Controversy: पुष्पा 2 फेम एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद वाले घर पर रविवार को हमला हुआ. उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स प्रदर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने पीड़ित परिवार को अधिक मुआवजा देने की मांग की थी. अब अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने हैदराबद में जुबली हिल्स वाली प्रॉपर्टी से प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


अल्लू अर्जुन के पिता ने किया रिएक्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'आज हमारे पर क्या हुआ ये सभी ने देखा. अब समय है इसके हिसाब से एक्शन लेने का. हमारे के लिए अभी किसी भी चीज पर रिएक्ट करने का सही समय नहीं है. पुलिस ने हमला करने वालों को पकड लिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. यहां पर जो भी दंगा करने के इरादे से आएगा पुलिस उस पर एक्शन लेगी. किसी को भी इस तरह के हादसों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.'


आगे उन्होंने कहा, 'मैं इसीलिए रिएक्ट नहीं करूंगा क्योंकि मीडिया यहां पर है. अब संयम बरतने का समय है. कानून अपना काम करेगा.' 






बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की भी इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्टर के घर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया. उन्होंने कहा- 'मैं फिल्म सेलिब्रिटी के घरों पर हुए हमले की निंदा करता हूं. राज्य के डीजीपी और शहर पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई का आदेश देता हूं. इस संबंध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


4 दिसंबर को पुष्पा 2 का प्रीमियर था. इस दौरान भगदड़ मच गई थी. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और उनके बेटे की हालत गंभीर है. 


ये भी पढ़ें- Anil Kapoor Net Worth: महीने का 1 करोड़ कमाता है 80 के दशक का ये पॉपुलर एक्टर, दुबई में भी है अपार्टमेंट, चलाते हैं डेढ़ करोड़ की गाड़ी