मिडिल क्लास फैमिली में पले 'पुष्पा' स्टार, कभी पिता ने दिलाई थी पुरानी कार, बोले- 'ड्राइव करने से ज्यादा धक्का दिया'
Allu Arjun Struggle Days: 'पुष्पा 2- द रूल' एक्टर अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने बचपन की कुछ यादें ताजा की हैं. एक्टर ने तब का दौर याद किया जब उनके पिता ने उन्हें एक पुरानी कार दिलाई थी.
Allu Arjun Struggle Days: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2- द रूल' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म का दर्शक पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. 'पुष्पा 2- द रूल' इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहेल 17 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इस बीच अल्लू अर्जुन ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है और बताया है कि कैसे वे एक मिडिल क्लास फैमिली में बड़े हुए.
नंदमुरी बालाकृष्णा के टॉक शो अनस्टॉपेबल विद एनबीके पर बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने अपने भाईयों बॉबी और सिरीश को लेकर बात की. 'पुष्पा' स्टार ने बताया कि उनके भाई सिरीश और वो उम्र में बॉबी से ज्यादा करीब थे, इसलिए 15 साल तक एक कमरा शेयर करते समय उनके बीच काफी लड़ाई होती थी.
'कार को चलाने से ज्यादा उसे धक्का दिया'
अपनी फर्स्ट कार को लेकर अल्लू अर्जुन ने कहा- 'मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि जब मैं 18 साल का हो जाऊंगा तो वो मेरे लिए एक कार खरीदेंगे. जब समय आया, तो उन्हें मेरे लिए नई कार खरीदने का मन नहीं हुआ. उन्होंने एक दोस्त की इस्तेमाल की हुई एक पुरानी कार खरीदी, मैंने कार को चलाने से ज्यादा उसे धक्का दिया. कभी-कभी जब मैं इसे शुरू करने की कोशिश करता था तो बॉबी इसे धक्का दे देता था.'
मिडिल क्लास बैकग्राउंड से थे अल्लू अर्जुन के पिता और दादा
अल्लू अर्जुन ने आगे खुलासा किया कि उनकी और उनके भाई बॉबी की परवरिश जिस तरह हुई, उनके छोटे भाई सिरीश की उससे अलग रही. उन्होंने कहा- 'क्योंकि मेरे दादा (दिवंगत एक्टर अल्लू रामलिंगैया) और पिता मिडिल क्लास बैकग्राउंड से थे, तो उन्होंने पैसे कमाने के बाद भी उस सोच को नहीं छोड़ा. बॉबी और मेरी भी परवरिश ऐसे ही हुई, लेकिन हमारे छोटे भाई को बहुत लाड-प्यार मिला.'
ये भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन कितना कमा पाएगी 'कंगुवा'? जानें फ्राइडे कलेक्शन