डेब्यू के बाद खाली बैठे थे अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा 2' डायरेक्टर ने दिया था सहारा, एक्टर बोले- 'किसी ने मुझे फिल्म नहीं की ऑफर लेकिन...'
Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की डेब्यू फिल्म के सुपरहिट होने के बावजूद किसी फिल्म मेकर को उन पर भरोसा नहीं था, लेकिन पुष्पा 2 के डायरेक्टर ने उन पर भरोसा किया और उनके करियर को पंख लग गए.
Pushpa 2 The Rule: 20 साल पहले इंडस्ट्री में नए नए आए दो फ्रेश टैलेंट ने मिलकर एक फिल्म में काम किया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार थे और लीड एक्टर अल्लू अर्जुन. फिल्म का नाम था आर्या. साल 2040 में आई आर्या कई मायनों में खास रही. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में नोट छापने शुरू कर दिए थे.
डायरेक्टर सुकुमार की ये पहली फिल्म थी और अल्लू अर्जुन की दूसरी. इसके पहले अल्लू गंगोत्री से 2003 में डेब्यू कर चुके थे. इसके बाद ये जोड़ी मिलकर 4 फिल्में बना चुकी है.
इन फिल्मों में से आर्या (2004), आर्या 2 (2009) और तीसरी पुष्पा (2021) रही. अब ये जोड़ी फिर से साल 2024 में पुष्पा 2 के साथ चौथी बार धमाल मचाने के लिए तैयार है. कुल मिलाकर इन दोनों की जोड़ी मिलकर शिकार करना पसंद करती है. ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर जब-जब आते ही पुराने रिकॉर्ड्स को अपना शिकार बनाती है.
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन ने माना करियर पर है सुकुमार का इंपैक्ट
हाल में ही चेन्नई में एक प्री-रिलीज इवेंट में अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार के साथ अपने रिश्तों पर बात की. इस दौरान अल्लू ने इमोशनल होते हुए कहा कि ये सुकुमार ही थे जिन्होंने उनके करियर की गाड़ी को न सिर्फ सही दिशा थी बल्कि उसे पुश भी दिया.
अल्लू अर्जुन ने कहा, ''मैंने राघवेंद्र राव गारू की गंगोत्री में लीड रोल प्ले किया. ये फिल्म सुपरहिट थी, लेकिन मैं एक एक्टर के तौर पर अच्छा नहीं कर सका.'' उन्होंने आगे कहा कि ''फिल्म की रिलीज के बाद भी कोई मेरे साथ काम करने नहीं आया. फिर एक डेब्यू फिल्ममेकर मेरे पास आया जिसने मुझे आर्या दी और तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.''
पुष्पा फेम एक्टर ने आगे ये भी कहा कि- जब भी मैं अपना करियर देखता हूं तो जिस शख्स का मेरी लाइफ पर सबसे ज्यादा इंपैक्ट रहा है वो सुकुमार ही हैं.
पुष्पा 2 द रूल का बजट और स्टारकास्ट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म को 400-500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. इस फिल्म को सबसे ज्यादा महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है और फिल्म के मेकर्स को भरोसा है कि फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल फिर से एक साथ आ रहे हैं. फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां से इसके पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी.
और पढ़ें: 'कांतारा-चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान हादसा, बस एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हुए 6 जूनियर आर्टिस्ट्स