Pushpa 2: The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तो कमाई में झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. ऑडियंस भर-भरकर पुष्पा 2 को प्यार दे रही है. हालांकि, एक खबर आई है कि कोची के एक थिएटर में ऑडियंस को फर्स्ट हाफ दिखाने की बजाय सेकंड हाफ पहले ही दिखा दिया गया. इसके बाद कुछ दर्शक ने रिफंड की डिमांड भी की.
पुष्पा 2 का सेकंड हाफ पहले दिखा दिया गया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को शाम 6.30 बजे शो था. लेकिन ऑडियंस बहुत निराश हो गई थी. क्योंकि इंटरवल प्वॉइंट पर फिल्म में एंड क्रेडिट्स शो होने लगे थे. तब सभी को समझ आया कि उन्हें फर्स्ट हाफ की जगह सेकंड हाफ दिखा दिया गया है. इसके बाद फैंस बहुत निराश हुए और कुछ फैंस ने तो अपने पैसे वापस भी मांगे. वहीं कुछ लोगों ने फर्स्ट हाफ दिखाने की डिमांड की. इसके बाद मैनेजमेंट ने जो लोग बच गए थे उनके लिए 9 बजे फिल्म का पहला पार्ट दिखाया. उन्होंने ऑडियंस को रिफंड का भी वादा किया.
एक दर्शक ने इस बारे में चुटकी लेते हुए कहा- नॉन नैरेटिव फिल्मों के दौर में, पहली बार दर्शक ये समझ नहीं पाए कि पुष्पा 2 के सीन सही क्रम में हैं या नहीं. भले ही वो इंटरवल तक फिल्म देख लें.
पुष्पा 2 ने की कितनी कमाई?
'पुष्पा 2' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने हिंदी भाषा में पहले दिन 72 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 74 करोड़ रही. तीन दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
बता दें कि फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं. फहाद फासिल भी फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आए हैं. एक्ट्रेस श्रीलीला ने फिल्म में आइटम सॉन्ग किया है.
ये भी पढ़ें- तारक मेहता फेम इस एक्ट्रेस ने 6 महीने में घटाया 17 किलो वजन, शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन उड़ा देगा होश