Pushpa 2 Making Video: कैसे बनाई गई है अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'? जानना चाहते हैं तो सिर्फ 2 मिनट का ये वीडियो देख लीजिए
Pushpa 2 The Rule BTS Video: भारतीय सिनेमाई इतिहास में सफलता का परचम सबसे ऊपर लहराने वाली फिल्म पुष्पा 2 को किस तरह बनाया गया है? ये जानिए यहां
Pushpa 2 The Rule Making Video: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर आई 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपनी तूफानी पारी अब भी बरकरार रखी है. अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अपनी ऐतिहासिक दौड़ जारी है. रिलीज के 30 दिनों बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.
इसने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, और प्रशंसक सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं, निर्देशक सुकुमार और अल्लू अर्जुन की शानदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए. इस अभूतपूर्व सफलता के बीच, मेकर्स ने फिल्म की मेकिंग का एक एक्सक्लूसिव बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो जारी किया है, जो इस सिनेमा की मास्टरपीस के पीछे की मेहनत और क्रिएटिविटी को दिखाता है.
वीडियो देखें यहां
टी-सीरीज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पेश है भारतीय सिनेमा का इंडस्ट्री हिट - पुष्पा 2: द रूल (मेकिंग)!!
वीडियो में दिखी सबकी मेहनत
वीडियो में हर फ्रेम के पीछे की समर्पण, क्रिएटिविटी और भारी मेहनत को उजागर किया गया है, जिसमें फिल्म की भव्यता को दिखाया गया है. बीटीएस वीडियो में निर्देशक सुकुमार और मुख्य कलाकारों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के बीच की महत्वपूर्ण बातचीत भी दिखाई गई है.
पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ छप्पर फाड़
मेकर्स ने दर्शकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए फिल्म की अद्भुत सफलता और प्यार के लिए धन्यवाद दिया है. फिल्म ने विश्वभर में ₹1831 करोड़ की शानदार कमाई की है, कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए इसे भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर बना दिया है.
View this post on Instagram
पुष्पा 2 द रूल के बारे में
'पुष्पा 2: द रूल' का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले हुआ है और इसका संगीत टी-सीरीज पर है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी. फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.