Pushpa 2 Screening Stampede: हैदराबाद में 4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर हुआ. इस दौरान संध्या सिनेमा‌ के बाहर भीड़ जमा हो गई और भगदड़‌ मच गई. इस भगदड़ में 39 साल की महिला रेवती के बेहोश हो जाने के बाद मौत हो गई थी. महिला के दो बच्चे घायल भी हो गए थे, जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले को लेकर अब पुष्पा 2: द रूल के एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.


पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने अल्लू अर्जुन के साथ सिनेमाघर में घुसने की कोशिश की थी. इसके चलते भगदड़ और लाठीचार्ज का मंजर देखने‌ को मिला.  जिस महिला की मौत हुई वो अपने‌ दो बच्चों और पति के‌ साथ फिल्म के प्रीमियर के मौके पर संध्या सिनेमा पहुंची थी. महिला की मौत भारी भीड़‌ के बीच मची अफरातफरी के बाद दम घुटने हुई थी.


इन धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने अल्लू अर्जुन के साथ साथ उनकी सेक्युरिटी टीम और संध्या सिनेमा के मैनेजमेंट के खिलाफ मामला‌ दर्ज किया है. अल्लू अर्जुन के खिलाफ ये मामला मृत महिला के‌ परिवार ने दायर किया है. शिकायत के‌ आधार पर हैदराबाद के‌ चिक्काडपल्ली थाने में ये आईपीसी की धारा 105 और 118 (1) के तहत ये केस दर्ज किया गया है. सिनेमाघर के मैनेजमेंट ने आरोप लगाया है कि अल्लू अर्जुन‌ के प्रीमियर पर‌ आने की जानकारी पहले से नहीं देने‌ और भीड़ को काबू करने के‌ इंतजाम‌ नहीं किए गए थे.


एक्टर के सुरक्षा कर्मियों पर धक्का-मुक्की का आरोप
अल्लू अर्जुन के‌ निजी‌ सुरक्षाकर्मियों पर लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने‌ का आरोप‌ भी लगा है जिसके चलते माहौल के‌ बिगड़ने की बात पुलिस‌ की‌ ओर से बताई जा‌ रही है.


 


ये भी पढ़ें: बिकिनी पहन एक्ट्रेस ने मचा दी इंटरनेट पर तबाही, हर तस्वीर में फ्लॉन्ट किया फिगर