Allu Arjun Highest Grossing Films: अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से एक अलग पहचान बनाई है. फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म एडवांस बुकिंग में जमकर नोट छाप रही है.
कहा जा रहा है कि 'पुष्पा 2: द रूल' ब्लॉकबस्टर हिट होगी. फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको अल्लू अर्जुन की टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
पुष्पा: द राइज
अल्लू अर्जुन की साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सैकनिल्क के मुताबिक 200 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 267.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 350.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
अला वैकुंठपुरमुलु
फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' साल 2020 में पर्दे पर आई थी. अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 200.98 करोड़ रुपए और दुनिया भर में 269.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सराइनोडु
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सराइनोडु' अल्लू अर्जुन की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह संग अल्लू की जोड़ी खूब जमी थी. फिल्म का बजट 50 करोड़ था और इसने वर्ल्डवाइड 126 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
दुवदा जगन्नाधम
'दुवदा जगन्नाधम' का बजट 75 करोड़ रुपए था. साल 2017 में पर्दे पर आई ये फिल्म अल्लू अर्जुन के लिए हिट रही. फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 119 करोड़ रुपए छापे थे.
रेस गुर्रम
अल्लू अर्जुन और श्रुति हासन स्टारर फिल्म 'रेस गुर्रम' 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म महज 35 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई थी. रिलीज के बाद फिल्म ने दुनिया भर में 103 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई.